स्मार्टफोन हमारे डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है. यह डिवाइस हर समय हमारे साथ होता है. हम खाना खाना भले ही भूल जाएं लेकिन वॉट्सऐप चेक करना नहीं भूलते. हर जगह हम इसे अपने साथ लिए घूमते हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां फोन को ले जाना या रखना उसकी सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहें जहां फोन रखना खतरे से खाली नहीं है.

1. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के पास

ऐसे होगा नुकसान

अपने फोन को कभी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के करीब न रखें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस से निकलने वाली रेडिएशन आपके स्मार्टफोन के मैग्नेटिक और सेंसर को डैमेज कर सकती है. स्मार्टफोन में बिल्ट-इन ऐप्स के लिए मैग्नेटिक सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही फोन में सिग्नल ब्लॉक होने और कनेक्टिविटी जैसी समस्याएं आने गलती हैं.

2. डायरेक्ट सन लाइट

ऐसे होगा नुकसान

ओवरहीटिंग से स्मार्टफोन के मदरबोर्ड से लेकर बैटरी तक के डैमेज का खतरा होता है.ओवरहीटिंग सिर्फ ज्यादा देर फोन के प्लगइन रहने या ज्यादा यूज करने से ही नहीं बल्कि धूप में या डायरेक्ट सनलाइट में फोन रखने या यूज करने से भी होती है. अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट एक्सपोजर से बचाएं. एक्सेसिव हीट फोन की बैटरी को डैमेज कर सकती है. कई बार अचानक ही फोन का मदरबोर्ड क्रैश हो जाता है और डिवाइस काम करना बंद कर देता है इसका कारण भी ओवरहीटिंग ही है. इसके अलावा सन रेज फोन की स्क्रीन भी डैमेज करती हैं.

3. मैग्नेट के पास

ऐसे होगा नुकसान

Androidcentral forums की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैग्नेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के पास स्मार्टफोन रखने से फोन की NFC चिप को नुकसान पहुंचता है. साथ ही सिग्नल प्रॉबलम की बजह से इंटरनेट कनेक्शन में भी दिक्कतें आती हैं. मैग्नेटिक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस फोन के मदरबोर्ड को भी नुकसान पहुंचाती हैं.

4. कार के ग्लव कंपार्टमेंट में

ऐसे होगा नुकसान

अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपको पता होगा कि कार का ग्लव कंपार्टमेंट पूरी तरह से पैक होता है. ये कार का ऐसा हिस्सा है जो काफी गर्म होता है और इसमें हवा ना के बराबर पास होती है. ऐसे में इस जगह अपने फोन को रखना खतरे से खाली नहीं है. लगातार यहां फोन रखने से फोन के इंटर्नल पार्ट्स डैमेज होते हैं.

5. गैस और स्टोव के पास

ऐसे होगा नुकसान

मोबाइल फोन सिस्टम को सेल्युलर टेलिफोन सिस्टम भी कहते हैं. सेल फोन्स 2.5GHz की रेंज में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएश यूज करते हैं. स्मार्टफोन से लाइट स्पार्क होने के केसेस काफी कम सुनने में आते हैं, लेकिन किचन में या गैस के पास फोन रखने से स्पार्क होने और आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है.

6. बाथरूम में साथ न ले जाएं स्मार्टफोन

ऐसे होगा नुकसान

एक रिसर्च के मुताबिक घर में सबसे ज्यादा बैक्टेरिया बाथरूम और टॉयलेट सीट पर होते हैं. ऐसे में फोन पर बैक्टेरिया चिपक सकते हैं. आप बाथरूम से बाहर आने पर हाथ-पैर तो साफ कर सकते हैं लेकिन अपने फोन को साफ करने के लिए इसे धो नहीं सकते. ऐसे में बेहतर है कि फोन को बाथरूम में न लेकर जाएं. इससे आपकी हेल्थ पर असर हो सकता है.

7. फ्रिज से दूर रखें फोन

ऐसे होगा नुकसान

कुछ लोगों का मानना है कि फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखना चाहिए. लेकिन ये बिलकुल गलत है. फोन के लिए ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म दोनों ही खतरनाक हैं. फ्रिज में फोन रखने से बैटरी फूलने और डैमेज होने का खतरा रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...