आज के समय में हर काम के लिए एप है. चाहे आप फोन पर गेम खेल कर घंटों बिताना चाहते हों या दुनिया के किसी कोने में बैठे इंसान से वीडियो कॉलिंग करना चाहते हों. लेकिन कुछ एप  ऐसे भी हैं जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे एप्स के बारे में जो दावा तो करते हैं आपकी हेल्प करने का लेकिन असल में आपकी परेशानी बढ़ा रहे हैं. इन एप्स को इन्स्टॉल किया तो हो सकती है मुश्किल...

1. Dolphin Web Browser

डेवलपर्स द्वारा क्लेम किया जाता है कि ये एप ऐड-फ्री और फ्लैश सपोर्टिंग एप है. जबकि अगर आप ये एप  डाउनलोड कर रहे हैं तो ऐसा अपने रिस्क पर ही करें. दरअसल, होता ये है कि इस ब्राउजर पर अगर आप incognito मोड में भी कुछ देखते हैं तो ये उस फाइल को आपके फोन में सेव कर देता है.

2. QuickPic

QuickPic फोटो गैलरी एप है. ये यूज करने में आसान और यूजर फ्रेंडली एप  है. Androidpit वेबसाइट ने इसे 2015 के बेस्ट एप्स में से एक बताया है. ये एप  फोटो लॉन्चिंग में हेल्प करने के साथ ही इसमें प्राइवेट फोटोज भी हाइड किए जा सकते हैं.

पिछले साल इसे Cheetah Mobile ने लॉन्च किया था. कंपनी ने यूजर्स का डाटा अपने सर्वर पर अपलोड करना शुरू कर दिया है. ऐसे में यूजर के प्राइवेट फोटोज और पर्सनल डाटा लीक होने का खतरा बढ़ गया है. अगर आप भी इस एप  का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत इसे अनइन्स्टॉल कर दें.

3. ES File Explorer

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...