एंड्रॉयड फोन में अक्सर ये समस्या आती है कि वो हैंग हो जाता है. ऐसे में इरिटेट होना लाजमी है. हम आपको बताने जा रहे हैं वो कॉमन कारण जिनकी वजह से अक्सर फोन हैंग होता है. साथ ही जानें उनके सॉल्यूशन भी. कौन से हैं वो कारण...
1. अनावश्यक अपडेट करना
कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने हैंडसेट के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की सुविधा देती हैं. अपडेट का क्रम जैलीबीन >> किटकैट >> लॉलीपॉप >> मार्शमैलो हो सकता है. लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट होने से स्मार्टफोन स्लो हो सकता है. इसकी बड़ी वजह फोन में पुराने हार्डवेयर के साथ कम स्पीड वाला प्रोसेसर और रैम हो सकती है. एंड्रॉइड फोन में कई बार ये समस्या ऐप्स अपडेट करने पर भी आती है. जिस ऐप का काम पड़ता हो उसे ही अपडेट करें.
सॉल्यूशन
कंपनी जो ऑपरेटिंग सिस्टम देती है, वो ही डिवाइस के लिए परफेक्ट होता है. अपडेट तभी करें जब फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और कम से कम 2GB रैम हो.
2. कई ऐप्स का ओपन रहना
यूजर जब स्मार्टफोन पर ऐप्स का इस्तेमाल करके उन्हें बैक करता है, तब वे बंद ना होकर मिनिमाइज हो जाते हैं. यानी वे बैकग्राउंड में ओपन रहते हैं. इस तरह धीरे-धीरे बैकग्राउंड में कई ऐप्स ओपन हो जाते हैं. ये ऐप्स फोन की रैम का स्पेस घेरते हैं, साथ ही इंटरनेट एक्सेस करने पर ये वर्क भी करते हैं. इस वजह से फोन लगातार स्लो होने लगता है और कई बार हैंगिंग की प्रॉब्लम आ जाती है.
सॉल्यूशन
किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने के बाद उसे नेविगेशन की (Navigation Key) की मदद से प्रॉपर बंद करना चाहिए. Navigation Key पर कुछ देर तक टैब करने पर ओपन ऐप्स की लिस्ट आ जाती है. इस लिस्ट की मदद से आप ओपन ऐप्स को बंद कर सकते हैं.