रिलायंस कम्यूनिकेशन ने एचडी क्वालिटी वाली एप-टू-एप वॉयस कॉल को लांच किया गया है जिसे ''कॉलिंग का नया तरीका'' नाम दिया गया है.
यह एक ऐसा प्लान हैं जिसमें 39 रूपए के पैक पर 300 मिनट तक भारत में कहीं भी बात की जा सकती है. यह प्लान कई सोशल साइट्स जैसे- जियोचैट, वाट्सएप, एफबी मैसेंजर, स्काइप, गूगल हैंगआउट, आईएमओ और वाइबर पर काम करेगा. मार्शमेलो और 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ हुवावे पी9 चूंकि रिलायंस के द्वारा 850-मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड को यूजर्स को प्रोवाइड करवाया गया है. ऐसे में यह नया प्लान काफी सफल होगा.
चूंकि रिलायंस को गुजरात से विशेष लगाव है ऐसे में सबसे पहले वहीं इस प्लान को लांच करने पर विचार हुआ. इस प्लान में एचडी क्वालिटी दी जाएगी, ऐसे में बात करते हुए बीच में कोई कटाव या बाधा नहीं आएगी. वीडियो को भी बिना बफर के आसानी से फास्ट स्ट्रीमिंग पर देखा जा सकता है.