इस समय ऑनलाइन एक ऐसा प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे iPhone पर चलाते ही वह फोन को स्‍लो कर देता है, जब तक कि फोन क्रैश ना हो जाए.

बताया जा रहा है कि यह तीन सेकेंड की MP4 क्लिप है. इसमें कोई बेड के पास खड़ा दिखता है और स्‍क्रीन पर 'हनी' लिखा दिखाई देता है.

एक बार यह क्लिप चलाने पर iPhone कुछ सेकेंड्स के लिए तो यूज किया जा सकता है लेकिन फिर वह धीमा होने लगता है और अंत में शट डाउन हो जाता है. यह iPhone 4 से लेकर iPhone7 तक को क्रैश कर सकता है.

हालांकि कई मामलों में शटडाउन के बाद फिर से फोन को चलाए जाने में सफलता हासिल हुई है लेकिन कई हमेशा के लिए शटडाउन हो गए हैं.

विशेषज्ञ यह पता नहीं लगा पा रहे हैं कि आखिर इस वीडियो के कारण क्‍यों फोन शटडाउन हो रहा है पर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीडियो में कोई बग है जिस वजह से iPhone क्रैश हो रहा है.

गौरतलब है कि इस तरह का प्रैंक पिछले साल भी टेक्‍स्‍ट मैसेज के तौर पर आया था. फिर इस साल जनवरी में एक वेबसाइट, crashsafari.com के जरिए प्रैंक आने की बात कही गई थी.

अगर आप गलती से इस लिंक पर चले जाएं तो एक बार फोन को रीबूट जरूर करें क्‍योंकि इससे आपका फोन फिर से ऑन हो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...