एप्पल ने इस बार iOS 10 रिलीज किया है. फिलहाल इस ऑपरेटिंग सिस्टम का बीटा वर्जन रिलीज हुआ है, लेकिन इसका फुल वर्जन आईफोन 7 के साथ सितंबर में लॉन्च होगा. iOS 10 में कई नए फीचर्स की झलक मिली है. ये सभी फीचर्स आईफोन 7 में भी मिलेंगे. हम आपको बताने जा रहे हैं iOS 10 के नए फीचर्स के बारे में. ये सभी सॉफ्टवेयर सेटिंग्स आईफोन 7 यूजर्स को मिलेंगी. कौन से हैं ये नए फीचर्स….

कंट्रोल करेगा पूरा "होम "

एप्पल का स्मार्ट होम सिस्टम काफी समय से एक्टिव है, लेकिन अब iOS 10 के साथ आप उसे आसानी से कंट्रोल भी कर सकते हैं. होम ऐप के साथ आईफोन पूरे घर को कंट्रोल कर सकेगा. अगर आपके घर में एप्पल होम किट इंस्टॉल है तो सुबह उठते से ही सिर्फ आपको “Good Morning Siri” बोलना होगा. ऐसा करते ही सिरी कॉफी मेकर ऑन कर देगा, लाइट्स को डिम कर देगा, अलार्म बंद कर देगा और ऐसी ही सेटिंग्स को पूरा करेगा जो आपने सेट कर रखी होंगी.

नई लॉक स्क्रीन

एप्पल के टच आईडी इंट्रोड्यूस करने के बाद से ही लॉक स्क्रीन का सिस्टम बंद हो गया था. अब iOS 10 के साथ एक बार फिर से लॉक स्क्रीन का सिस्टम आ गया है. जैसे ही आप फोन को उठाएंगे वो ब्लिंक करेगा.

नए नोटिफिकेशन

iOS 10 के साथ एक और नया फीचर आईफोन 7 में आएगा. इसमें  इंटरएक्टिव नोटिफिकेशन होंगे. सभी नोटिफिकेशन एक साथ डिस्मिस किए जा सकते हैं और किसी एक ऐप में लॉन्च भी किए जा सकते हैं. नोटिफिकेशन पैनल का लुक भी चेंज हुआ है.

स्वाइप शॉर्टकट्स

एप्पल के नए iOS 10 में स्वाइप शॉर्टकट्स भी आए हैं. इसका मतलब अगर आप स्क्रीन में लेफ्ट स्वाइप करेंगे तो कैमरा ओपन हो जाएगा और राइट स्वाइप करने पर विजेट्स, एक और स्वाइप करने पर कोई और फंक्शन आएगा.

एप्पल म्यूजिक

पिछले साल WWDC में एप्पल म्यूजिक ऐप लॉन्च हुआ था जिसे काफी वाहवाही मिली थी, लेकिन इसका डिजाइन यूजर्स को पसंद नहीं आया था. अब नए आईफोन के साथ एप्पल म्यूजिक का डिजाइन भी बदल दिया गया है. लिरिक्स, प्रीवियस्ली डाउनलोडेड म्यूजिक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

फोटोज

पिछली बार आईफोन के साथ जहां लाइव फोटोज सबसे खास फीचर्स में से एक था वैसे ही अब iOS 10 में फोटोज को ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आप ही पहचान लेगा. इसके बाद एक ट्रिप की फोटोज को क्लब करके एक क्लिप बना देगा. ये क्लिप एडिट की जा सकती हैं, इनमें गाने फिट किए जा सकते हैं और अपने हिसाब से शेयर भी की जा सकती है.

न्यूज

iOS 10 के साथ एप्पल ने एक नया न्यूज ऐप भी पेश किया है. ये नया ऐप छोटी स्क्रीन में भी अच्छी तरह से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. आप अपने इंट्रस्ट के हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...