भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई 2015 में अपना प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क नेक्सा का शुभारंभ किया था. इस नेक्सा चेन के तहत अब मारुति सुजुकी की अगली बेची जाने वाली प्रीमियम कार मारुति सुजुकी Baleno RS को 3 मार्च को लॉन्च किया जाना है.

कंपनी की कुल बिक्री में Nexa कुल 18 प्रतिशत का योगदान देता है. साल 2016 के अंत तक Nexa डीलरशिप कंपनी की कार के केवल दो ही मॉडल बेचता था. अब 2017 में Nexa ने अपने और कंपनी के पोर्टफोलियो में चार और नये मॉडल जोड़ने के लिए योजना बनाई है.

मारुति सुजुकी ने 2 दिन पहले ही अपनी Baleno RS हैचबैक की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. इस बुकिंग के लिए आपको शुरुआत में 11 हजार रुपये चुकाने होंगे. Baleno RS को नेक्सा की बेबसाइट www.nexaexperience.com पर जाकर बुक किया जा सकता है.

बलेनो मारुति सुजुकी की हमेशा ही एक लोकप्रिय कार रही है. कार के इस नए वर्जन को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा जाएगा. 3 मार्च को लॉन्च होने वाली इस कार में 1 लीटर का बूस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा.

मारुति सुजुकी इंडिया के अनुसार इस कार में सेफ्टी फीचर्स का खासा ख्याल रखा गया है. इसमें डुबल एयरबैग्स दिए गए हैं. बैलेनो की पेट्रोल रेन्ज वाली सभी कार 5.28 लाख रुपये से शुरू होती हैं. 8 से 9 लाख रुपये के बीच इस कार की कीमत की उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि कंपनी इस कार का प्राइस लॉन्चिंग वाले दिन ही सबके सामने रखेगी. अभी मार्केट में मौजूद बेलेनो के पेट्रोल और डीजल कारों की कीमत 5.11 लाख से 8.16 लाख रुपये तक है. इस लिहाज से यह उम्मीद की जा रही है कि Baleno RS की कीमत इससे ज्यादा या आसपास हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...