टाटा के पूर्ण स्वामित्व वाली लग्जरी कार निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर जल्दी ही अपनी एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार के एक स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च करेगी. इस नई कार का नाम जैगुआर एफ-टाइप एसवीआर होगा. जैसा कि नाम से जाहिर है एसवी मतलब स्पेशल व्हीकल. यह मॉडल कंपनी की विशेष स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन डिपार्टमेंट के जरिए संचालित किया गया है.
इंजन क्षमता है दमदार
इस सुपरकार में 5.0 लीटर वी8 इंजन के साथ ही 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. यह इंजन पहले से अधिक 567 बीएचपी पॉवर व 700 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. यह इंजन कंपनी के प्रोजेक्ट 7 एडिशन से लिया गया है जो 542 बीएचपी पॉवर और 680 एनएम टॉर्क जेनरेट करता था.
वजन में है काफी हल्की
इस कार को काफी हल्का बनाया गया है. इसमें कार्बन-सेरामेक ब्रेक का प्रयोग किया गया है जो 21 किलोग्राम तक हल्के हैं. वहीं हल्के टाइटेनियम एक्जास्ट भी इस कार का वजन 12 किलोग्राम तक कम करते हैं.
स्पीड की है बादशाह
इस कार की टॉप स्पीड 321.86 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 3.7 सेकेण्ड का समय लेती है, जो ऑल व्हील ड्राइव एफ-टाइप आर के मुकाबले 0.4 सेकण्ड ज्यादा तेज है.
टायर में बेहतरीन ग्रिप
इसके टायर सैट में बदलाव किया गया है जो कि टायरों को बेहतर ग्रिप देने के साथ ही हाई स्पीड में भी संतुलन बनाए रखने में भी मदद करेगा.
ये हैं प्रमुख अपडेट
अपडेट की बात करें तो स्टैंडर्ड स्पोर्ट्स कार की तुलना में एफ-टाइप एसवीआर में बड़े बदलाव नहीं हैं. इसमें थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं. फ्रंट बम्पर को एरोडायनामिक लुक दिया गया है.
एक्टिव रियर विंग
कार में परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए एक्टिव रियर विंग दिया गया है जो कार्बन फाइबर से बना है. इसके अलावा एंटी-रोल बार, अपरेडेट चैसिस, फ्लैट अंडरफ्लोर, चौड़े टायर, कार्बन फाइबर रूफ पैनल, रियर वेंचुरी और इनकोनेल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है.
जिनेवा मोटर शो में हुई थी शोकेस
जैगुआर एफ-टाइप एसवीआर को मार्च 2016 में आयोजित हुए जिनेवा मोटर शो में भी पेश किया गया था.
ये है संभावित कीमत
भारत में इस कार की संभावित कीमत 2.5 से 3 करोड़ रूपए के आस-पास आंकी जा रही है.