रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नया यात्री मोबाइल ऐप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' लॉन्च किया है. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए यह ऐप लॉन्च किया गया है.
लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस आईआरसीटीसी का यह ऐप IRCTC Rail Connect नाम से जाना जाएगा. यह पुराने IRCTC Connect की जगह लेगा.
ऐप में क्या है नया?
- आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह irctc.co.in से कनेक्टेड है. पहले के ऐप में वेबसाइट और ऐप सिंक न होने से समस्या आती थी.
- नया ऐप पहले से ज्यादा सुरक्षित है और इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती.
- नया ऐप आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के साथ काम करेगा, ताकि तेजी से और आसानी से भुगतान हो सके.
- नए ऐप में 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पेयू, मोबिक्विक आदि से भुगतान की सुविधा है.
- यह ऐप नए नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा, जिसके जरिए तेजी और आसानी से ट्रेन टिकट की बुकिंग की जा सकेगी.
- इस ऐप की मदद से आपको अपने सफर से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी. टिकट की बुकिंग और इसे कैंसल करना पहले से ज्यादा आसान होगा.
- इसके साथ ही आप पुराने रिजर्वेशन की भी जानकारी ले सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें पुरानी जानकारी सेव हो जाएगी, जिससे आपको बार-बार अपनी डीटेल्स नहीं भरनी पड़ेगी.
सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध
- आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.