अगर आप अपनी स्क्रीन को लॉक कर देते हैं तो डिफॉल्ट यूट्यूब एप का ऑडियो अपने आप बंद हो जाता है. हालांकि, इस डिफॉल्ट ऐप में इस समस्या की सेटिंग करना मुश्किल है लेकिन आपको हम ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप लॉक स्क्रीन में भी यूट्यूब वीडियो को प्ले कर सकते हैं.
इसके अलावा, इसके समाधान के लिए, कम्पनी अक्टूबर में यूट्यूब रेड को लांच करेगा. पर अगर आप अभी ही लॉक स्क्रीन में वीडियो देखना चाहते हैं तो ट्राई करें इन स्टेप को -
स्टेप - 1 : सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन में गूगल प्ले से मोजिला फायरफॉक्स एप को डाउनलोड करें.
स्टेप - 2 : इंस्टॉल करने के बाद, फायरफॉक्स को ओपन करें और इसमें जाकर यूट्यूब को खोलें.
स्टेप - 3 : आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं उसे ओपन करें.
स्टेप - 4 : आपका चयनित वीडियो अपने आप शुरू हो जाएगा. अब आप एप से बार निकल जाएं और अपनी स्क्रीन को ऑफ कर दें, लेकिन वीडियो चलता रहेगा.