गूगल ने इस साल कई सारी नई सेवाएं शुरु की लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस साल गूगल ने अपनी कई सारी सेवाएं बंद भी कर दीं. जानिए कौन सी हैं वो सेवाएं.

गूगल कम्पेयर

गूगल ने सबसे पहली सेवा जो बंद की वो थी गूगल कंपेयर. गूगल का यह प्रोडक्ट आपको बीमा, ऑटो समेत कई सारे उत्पादों के बीच तुलना उपलब्ध करवाता था. बता दें कि गूगल ने यह सेवा 2015 में ही शुरू की थी.

गूगल हैंगआउट ऑन एयर

गूगल ने अपनी एक और अहम सेवा को इसी साल बंद कर दिया और वो है गूगल हैंगआउट. अब आप गूगल हैंगआउट की बजाए लाइव के लिए यू-ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 गूगल नेक्सस

गूगल ने तीसरा जो प्रोडक्ट बंद किया वो है नेक्सस. गूगल ने नेक्सस सेवा साल 2010 में शुरू की थी. इसके बाद गूगल ने पिक्सल फोन लॉन्च किया और इस तरह नेक्सस सेवा बंद कर दी गई.

गूगल पिकासा

गूगल ने साल की शुरूआत में मार्च में अपने बहुत अहम प्रोडक्ट पिकासा को भी बंद कर दिया. इसे बंद करते हुए गूगल ने कहा कि अब हम गूगल फोटोज में ही एकीकृत सेवा उपलब्ध करवाएंगे.

पैनारेमियो

गूगल ने एक और सेवा जो बंद कर दी वो है पैनारेमियो. इसे गूगल ने साल 2007 में शुरू किया था. गूगल ने इसे साल 2014 में भी बंद करने की कोशिश की थी. इसे बंद करने के के लिए भी गूगल ने इसे फोटोज में जोड़ने की बात कही.

प्रोजेक्ट आरा

गूगल ने इस साल जो सबसे महत्वपूर्ण चीज बंद की वो है 'प्रोजेक्ट आरा'. यह एक मॉड्यूलर स्मार्टफोन पर काम कर रहा था. मगर किन्हीं कारणों से गूगल ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ वापस खींच लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...