शार्प कंपनी ने नाचनेगाने और चलने वाले 8 इंच के ऐंड्रौयड रोबोट फोन का निर्माण किया है, जिस को नाम दिया है, ‘रोबोहौन’. रोबोहौन ‘रोबोट फोन’ बहुत ही खूबसूरत सा स्मार्टफोन है जिसे आप अपनी पौकेट में भी रख सकते हैं. इस रोबोट फोन से आप किसी को भी फोन मिला सकते हैं, प्रोजैक्ट फोटोज ले सकते हैं, मैप्स देख सकते हैं. इतना ही नहीं हाथ और पैर होने के कारण यह वौक और डांस भी कर सकता है.

इस फोन को हाथ में लेने पर आप को लगेगा जैसे आप ने किसी खिलौने को हाथ में लिया हुआ हो. लेकिन यह कोई साधारण खिलौना नहीं बल्कि ऐंड्रौयड रोबोट फोन है. यह फोन आप को एहसास दिलाएगा कि आप मौडर्न टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. 2 इंच की टचस्क्रीन भी इस में पीछे की तरफ फिट की गई है. इस फोन से अगर आप को किसी को कौल मिलानी है तो इस फोन के अगले हिस्से को ऊपर उठाना होगा.

हर होम स्क्रीन पर 4 आइकौन रखने जितना ही स्पेस है. रोबोट के सिर पर एक प्रोजैक्टर भी फिट किया हुआ है जिस से आप फिल्म देखने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यही नहीं इस में आवाज पहचानने के लिए स्पीकर फिट किया गया है. इस का 4जी नैटवर्क से जुड़ा होना अपनेआप में खास है. शार्क ने अभी तक इस की कीमत का खुलासा नहीं किया है.  

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...