आपके पास स्मार्टफोन तो होगा ही, और देश के लगभग हर घर में कम से कम एक स्मार्टफोन तो होगा ही. सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं. कोई सेल्फी के लिए स्मार्टफोन खरीदता है, वहीं कोई स्टेटस दिखाने के लिए आईफोन खरीदता है. वैसे आपके पास जो भी फोन होगा उसमें कम या ज्यादा पावर का कैमरा भी होगा, लेकिन उस कैमरे का आप अभी तक फायदा नहीं उठा रहे हैं. क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन के कैमरे के ये जबरदस्त फायदे.
स्कैनर
कई बार आपको किसी डॉक्यूमेंट को कहीं भेजना होता है लेकिन देर रात होने या साइबर कैफे खुला नहीं होने के कारण आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन नहीं करा पाते हैं. ऐसे में CamScanner ऐप आपकी मदद कर सकता है. इस ऐप की मदद से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैनर जैसा स्कैन कर सकते हैं और उसे अपने हिसाब से साइज में भी बदल सकते हैं.
टेक्स्ट को ट्रांसलेट
कई बार हम किसी अनजान जगह पर जाते हैं और वहां लगे नेमप्लेट पर लिखी बातों को हम समझ नहीं पाते हैं. ऐसे में आपका कैमरा गाइड का काम करेगा. गूगल ट्रांसलेटर ऐप को फोन में डाउनलोड करें और जिस भाषा में अनुवाद चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. इस ऐप की मदद से आप फोन में मौजूद फोटो या फोटो क्लिक करके उस पर लिखे टेक्स्ट का अनुवाद कर सकते हैं.
बार कोड रीडर
क्या आप जानते है कि आप अपने फोन के कैमरे की मदद से बारकोड और QR code स्कैन करके किसी भी प्रोडक्ट की डिटेल जान सकते हैं जैसे-वह प्रोडक्ट कब बना है, उसकी एक्सापायरी तारीख क्या है, किस कंपनी ने बनाया है. इसके लिए प्ले-स्टोर से QR code या बार कोड स्कैनर डाउनलोड कर सकते हैं.