वॉट्सऐप की वीडियो कॉलिंग इस समय सबसे अधिक चर्चाओं में है. साथ ही इसे पसंद भी किया जा रहा है. कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई इस सेवा को अब सभी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि यह कैसे फेसबुक मैसेंजर एप, एपल के फेस टाइम, गूगल के डुओ, स्काइप और वाईबर के मुकाबले कैसे काम करता है.
यदि वॉट्सऐप के यूजर्स को ध्यान में रख कर बात करें तो यह अन्य के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. जिससे एक अनुमान लगाया जा सकता है कि यह वीडियो कॉलिंग एप्स को अच्छी खासी टक्कर दे सकती है. फिलहाल तो इसे पसंद किया जा रहा है और जब से यूजर्स को यह फीचर मिला सभी काफी खुश भी हैं. जिसका एक ही कारण है कि एक एप में सभी जरुरी फीचर्स आपको मिल जाते हैं.
एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड
मैसेज की ही तरह वॉट्सऐप की वीडियो कॉल्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है. जिसका मतलब है कि आप और आपक जिसे कॉल कर रहे हैं उसके अलावा कोई भी इन कॉल का एक्सेस नहीं पा सकते हैं. वॉट्सऐप भी नहीं.
कोई दखलंदाजी नहीं
वॉट्सऐप पर आपसे कोई तभी कनेक्ट हो सकता है जब वो आपके कांटेक्ट में हो. यह अन्य से अधिक प्राइवेट है, जहां आपको कई लोग बिना जाने कॉल रिक्वेस्ट भेजते हैं.
स्लो नेटवर्क के लीए भी बढ़िया
भारत में सबसे बड़ा विषय है लो बैंडविड्थ इंटरनेट कनेक्टिविटी. इस समस्या को कम करने के लिए वॉट्सऐप ने स्लो नेटवर्क पर भी वीडियो कॉल को ऑप्टिमाईज किया है. यानी कि आपको स्लो इंटरनेट स्पीड पर दिक्कत नहीं होगी.