हाल के कुछ दिनों में स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आई हैं. अबतक मिलीं रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग, आईफोन और शाओमी के बाद जियो फोन में आग लग चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आखिर कैसे पता किया जाए कि फोन फटने वाला है या उसमें आग लगने वाली है. आइए जानते हैं 5 कारण.

फोन का ज्यादा गर्म होना

अगर आपका फोन बार-बार गर्म हो रहा है तो फौरन उसे सर्विस सेंटर में लेकर जाएं. कई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि फटने से पहले स्मार्टफोन गर्म होते हैं या फिर गर्म होने वाले स्मार्टफोन के फटने की संभावना ज्यादा होती है.

बैटरी का फूलना

अगर आपको लगता है कि आपके फोन की बैटरी फूल गई है या फिर फोन के बैक पैनल पर कोई ऊभार नजर आ रहा है तो सावधान हो जाएं. ऐसी स्थिति में बैटरी के फटने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.

लोकल चार्जर का इस्तेमाल

अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी लोकल चार्जर या फिर अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह आपके फोन और बैटरी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

फोन को बार-बार गिरने से बचाएं

फोन के बार-बार गिरने से भी बैटरी डैमेज होती है और उसके बाद उसमें आग लग सकती है. ऐसे में अपने फोन का ख्याल रखें और उसे गिरने से बचाएं.

पानी में गिरने पर मैकेनिक को दिखाएं

कई बार किसी कारण से फोन पानी में गिर जाता है तो हम खुद ही मैकेनिक बन जाते हैं और उसे रिपेयर करने लगते हैं जो कि गलत है. पानी में गिरने के बाद फोन में कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं. यहां तक की बैटरी में शौर्ट सर्किट भी हो सकता है. घर पर ही फोन रिपेयर करने से बचें.

गर्म जगह पर फोन चार्ज ना करें

फोन को हमेशा कम तापमान में ही चार्ज करें, क्योंकि चार्जिंग से दौरान फोन ऐसे ही थोड़ा गर्म होता है. फ्रीज के ऊपर फोन को रखकर कभी चार्ज ना करें. इसलिए फोन को चार्जिंग के समय कमरे के तापमान पर ही रखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...