अगस्त में जिन जियो यूजर्स ने रिचार्ज कराया था, उनकी वैधता अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. आने वाले दिनों के अंदर लगभग सभी यूजर्स के प्लान के 84 दिन पूरे हो जाएंगे. ऐसे में उन्हें जियो की सर्विस का फायदा लेने के लिए रिचार्ज करना होगा.
अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने एक शानदार औफर पेश किया है. जियो अब अपने रिचार्ज वाउचर्स पर कैशबैक दे रहा है. यह कैशबैक औनलाइन रिचार्ज पर दिया जा रहा है. मतलब अगर आप पेटीएम, अमेजन पे, मोबिक्विक और एक्सिस पे आदि से रिचार्ज करते हैं तो आपको जियो के रिचार्ज पर कैशबैक मिलेगा. जानें कहां मिलेगा कितना कैशबैक.
अमेजन पे
अमेजन पे से 399 रुपये का रिचार्ज करने पर नए ग्राहंको को 99 रुपये का कैशबैक मिलेगा और पुराने उपभोक्ताओं को 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
मोबिक्विक
जियो के 399 रुपये के रिचार्ज पर 300 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. यह कैशबैक मोबिक्विक से रिचार्ज करने पर दिया जा रहा है. यह कैशबैक नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए है. मोबिक्विक से जियो के नए यूजर्स 399 रुपये का रिचार्ज करते वक्त NEWJIO कोड डालेंगे तो 300 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. वहीं पुराने यूजर्स को JIO149 कोड डालना है. पुराने यूजर्स को 124 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
पेटीएम
वहीं पेटीएम से जियो का 399 रुपये का रिचार्ज करते वक्त नए यूजर NEWJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा पुराने यूजर्स PAYTMJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 15 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
फ्लिपकार्ट फोन पे
फ्लिपकार्ट के फोनपे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा और पुराने यूजर्स को 30 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
एक्सिस पे
एक्स्सि पे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. अगर आप पुराने यूजर हैं तो आपको 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
फ्रीचार्ज
वहीं फ्रीचार्ज से रिचार्ज करने पर जियो के पुराने यूजर्स को JIO50 कोड डालकर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं फ्रीचार्ज पर जियो के पुराने यूजर्स के लिए कोई औफर नहीं है.