आज के समय में स्मार्ट फोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में इसकी बैटरी लाइफ एक बड़ी समस्या है. जैसे-जैसे इसकी बैटरी पुरानी होती जाती है, बार-बार चार्जर इस्तेमाल करने की जरूरत भी बढ़ती जाती है. हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादातर इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस लिथियम इयान और लिथियम पाली बैटरी के साथ आते हैं. ये क्विक चार्ज फीचर से तो लैस होते हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि आपको लंबी बैटरी लाइफ मिले. इसीलिए बैटरी की उम्र को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आएं हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने फोन की बैटरी की समस्या से निजात पा सकते हैं.
मुफ्त ऐप से बचें, ऐप्स खरीदना शुरू करें
अमेरिकी शोधकर्ताओं का यह दावा है कि विज्ञापन के साथ आने वाले ऐप्स आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ औसतन 2.5 से 2.1 घंटे तक कम कर सकते हैं. अध्ययन के मुताबिक, फोन का प्रोसेसर उसके दिमाग की तरह होता है. विज्ञापन भी इस दिमाग के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल करता है जिस कारण से यह धीमा पड़ जाता है.
लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी फ्री ऐप्स आपके फोन की बैटरी पर असर डाल रहे हैं, लेकिन अगर आपको उस पर कोई विज्ञापन नजर आए तो समझ लीजिए कि यह आपके फोन के लिए सही नहीं है.
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर कर रहे हैं तो वाई-फाई का कनेक्शन आफ कर दें.
लोकेशन ट्रैकिंग बंद कर दें
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक ऐप आईफोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है क्योंकि यह बार-बार जीपीएस माड्यूल का इस्तेमाल करके यूजर की लोकेशन जानता रहता है. ऐसे में जिन ऐप को आपके लोकेशन की जरूरत नहीं है, उनके लोकेशन ट्रैकिंग को आफ कर देने से आपको जरूर मदद मिलेगी.
15% बैटरी होने पर उसे पूरी तरह से चार्ज करें
बैटरी को 100 फीसदी से सीधे ले जाकर शून्य पर खत्म करने से बेहतर है कि आप इसे 15 फीसदी तक ही डिस्चार्ज करें. पूरी तरह से उसकी बैटरी को खत्म न होने दें. हो सकें तो हफ्ते में 2 बार फोन को आफ कर पूरी तरह से चार्ज करें, 100% चार्ज होने के बाद ही फोन आन करें ऐसा करने से आपके बैटरी की डिस्चार्ज साइकिल तीन गुनी बढ़ जाएगी.
फ्लाइट मोड का इस्तेमाल करें
अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां कोई नेटवर्क नहीं है तो बेहतर होगा कि फोन में एयरप्लेन मोड (फ्लाइट मोड) एक्टिव कर लें. आपका फोन ऐसी जगहों पर बार-बार नेटवर्क तलाश करेगा जिसका असर बैटरी लाइफ पर पड़ेगा.
डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम करें
यह सुझाव लैपटाप और मोबाइल डिवाइस पर लागू होता है. लैपटाप और मोबाइल का ब्राइटनेस कम करके उसकी बैटरी का पावर बचाया जा सकता है. डिवाइस के इनएक्टिव रहने पर आपका डिस्प्ले कितनी देर तक आन रहे, यह कम करके भी आप थोड़ी बैटरी बचा सकते हैं. एंड्रायड पर आप सेटिंग्स के बाद डिस्प्ले में जाकर यह तय कर सकते हैं. यह उपाय अपना कर आप 20% तक बैटरी लाइफ बचा सकते हैं.
वाई-फाई पर ऐप अपडेट करें या बैटरी चार्ज करते वक्त
सबसे बेहतर यही होगा कि यह अपडेटिंग का यह एक्शन आम तौर पर स्थिर रहे और जब भी आपको अपने फोन पर ऐप्स को अपडेट करने की आवश्यकता हो तो आप मोबाइल डेटा इंटरनेट के बजाय वाई-फाई का इस्तेमाल करे. अगर आपके डिवाइस में विकल्प मौजूद है तो सिर्फ चार्ज होते वक्त इसे शेड्यूल कर सकते हैं.
एंड्रायड पर प्ले स्टोर ऐप में इस सेटिंग तक पहुंच सकते हैं. ऐप को लान्च करें. स्क्रीन पर बाएं तरफ से स्वैप करके मेन्यू खोलें. इसके बाद सेटिंग्स मे जाएं, फिर आटो-अपडेट ऐप्स में. इसके बाद वाई-फाई आन्ली मोड को ही चुनें.
लो पावर मोड को आन करें
सभी एंड्रायड फोन में बैटरी सेवर मोड मौजूद नहीं है. अगर आप एंड्रायड 5.0 या उसके बाद के वर्जन को इस्तेमाल कर रहें तो आपके डिवाइस पर इस मोड के मौजूद रहने की संभावना ज्यादा है. जैसे ही आपके फोन की बैटरी 15 फीसदी पर पहुंचती है, यह अपने आप एक्टिव हो जाता है. यह बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश, लोकेशन ट्रैकिंग और सिंक एक्टिविटी को बंद कर देता है, ताकि बैटरी लाइफ बचाई जा सके.
इन सुझावों का पालन करने पर आप पाएंगे कि आपका फोन पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ दे रहा है.