वैसे तो कई लोगों ने आईफोन का इस्तेमाल किया है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहली बार आईफोन यूजर बनने जा रहे हैं. अगर आप भी उन यूजर्स में से एक हैं जो पहली बार आईफोन का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आप इस खबर को जरूर पढ़े.

ऐपल आईडी बनाएं

आईफोन खरीदने के बाद सबसे पहला और जरूरी काम होता है ऐपल आईडी बनाना. यह ऐपल के इकोसिस्टम में आने के लिए और ऐपल का इस्तेमाल करने वाले लोगों में शामिल होने की अनिवार्य शर्त है. ऐपल आईडी के साथ आप ऐपल स्टोर से एप डाउनलोड और खरीद सकते हैं. आप इसकी मदद से म्यूजिक खरीद सकते हैं और iTunes से मूवी खरीद सकते हैं, ऐपल म्यूजिक को सब्सक्राइब कर सकते हैं और अन्य कामों को भी अंजाम दे सकते हैं.

iTunes को इन्स्टाल करें

अगर आपने ऐपल डिवाइस खरीदा है तो आपके लिए अपने कंप्यूटर पर iTunes इन्स्टाल करना जरूरी है. यह आपके कंप्यूटर से आपके फोन को जोड़ने के लिए जरूरी है. ये आपके म्यूजिक औरवीडियो के डेटा को सेव करके रखता है, साथ ही आपको विकल्प देता है कि आप उन म्यूजिक, वीडियो या फिर एप्स को डिलीट कर दें और अपने फोन की मैमोरी को मैनेज कर पाएं.

फोन को एक्टिवेट करें

ये शुरुआती दो स्टेप फौलो करने के बाद आपको अपने फोन को एक्टिवेट करने की जरुरत होती है. इसलिए आपको फंडामेंटल सेटिंग विकल्प की मदद से बेसिक सेटअप प्रोसेस को एक्टिवेट करना होगा, ताकि आप फेसटाइम, फाइंड माई आईफोन, आईमैसेज और अन्य फीचर्स का आसानी से इस्तेमाल कर पाएं.

अपने डिवाइस को सिंक्रोनाइज करें

ऐपल आईडी और आईट्यून इन्स्टाल करने के बाद आप इसमें कंटेट लोडिंग शुरू करें. इसके लिए आपको अपने फोन को अपने कंप्यूटर के साथ जोड़ना होगा. जैसे ही आप केबिल को प्लग करेंगे आपका फोन सिंक होना शुरू हो जाएगा.

आईक्लाउड को कन्फीगर करें

यह आपके ऐपल डिवाइस में डाटा सेव करने, सिंक करने और अपडेट करने के कई तरीकों में से एक है. यह फीचर ऐपल सर्वर पर आपके डेटा को सेव करने में मददगार होता है.

फाइंड माई आईफोन औप्शन को सेटअप करें

अगर किसी सूरत में आप अगर अपना फोन खो देते हैं तो आप इस फीचर के जरिए अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. आप आईक्लाउड से फाइंड माई आईफोन फीचर को ढूंढ सकते हैं. यह आपके आईफोन में जीपीएस नेटवर्क बनाने में मदद करता है ताकि खोने की सूरत में आप मैप के जरिए इसे ट्रैक कर पाएं.

बैकअप को रिस्टोर करें

अपने नए आईफोन में एक बार सभी बेसिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद अपने पुराने आईफोन से नए आईफोन में बैकअप लेना अहम होता है. आप इसे Settings > iCloud > Backup के जरिए कर सकते हैं.

टच आईडी

टच आईडी (फिंगरप्रिंट स्कैनर) को होम बटन में इंटीग्रेट किया गया है, जिसकी मदद से आप मात्र अपनी फिंगर को टच कराकर अपने डिवाइस जो लौक और अनलौक कर सकते हैं. अगर आप टच आईडी बनाना चाहते हैं तो आप इसे Settings > General > Touch ID & Passcode > Touch ID के जरिए कर सकते हैं. अब आप अपना फिंगरप्रिंट जोड़ सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...