ज्यादातर कंप्यूटर में मौजूद स्पीकर की क्वालिटी आपके मनमुताबिक नहीं होती है. इसका मुख्य कारण ये है कि कंप्यूटर के साथ दिए गए स्पीकर कम बजट के होते हैं. जिसके कारण इनकी साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं होती है.

ऐसे में यूजर्स सस्ते स्पीकर्स के बदले अच्छी साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर को अलग से खरीदना पसंद करते हैं. बाजार में कई अलग अलग पीसी स्पीकर उपलब्ध हैं. इनमें कुछ यूएसबी स्पीकर्स है और वायरलेस स्पीकर्स. आज हम आपको यूएसबी स्पीकर्स और वायरलेस स्पीकर्स के बीच के अंतर को बताने जा रहे हैं. तो दरा ध्यान दे यहां.

यूएसबी डेस्कटौप साउंड

आज के समय में यूजर्स यूएसबी साउंड को ज्यादा पसंद करते हैं. यही कारण है कि बाजार में यूएसबी स्पीकर्स की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. यूएसबी केबल के माध्यम से इसे पावर देता है और यह 5 वोल्ट पर काम करता है.

ये यूएसबी डेस्कटौप स्पीकर्स कई अलग अलग फीचर्स के साथ आते हैं. जिनमें से ये कुछ खास हैं.

इन स्पीकर्स में पावर और साउंड का इस्तेमाल आप तब भी कर सकते है जब ये किसी दूसरे काम के लिए औडियो आउटपुट से कनेक्ट हो

  • इन स्पीकर्स को सीडी प्लेयर से कनेक्ट किया जा सकता है साथ ही, इसका इस्तेमाल आप लैपटौप पर भी कर सकते हैं.
  • इन स्पीकर्स का प्रयोग MP3 प्लेयर्स और डेस्कटौप स्पीकर्स के लिए भी किया जा सकता

यूएसबी स्पीकर्स की खूबियां

  • इन स्पीकर्स को बड़े एसी एडौप्टर या आउटलेट की जरुरत नहीं होती है.
  • ये स्पीकर्स डिवाइस से कनेक्ट करने पर खुद ब खुद ही औन हो जाते हैं.
  • इन्हें आसानी से इंस्टौल किया जा सकता है.
  • इन स्पीकर्स का फ्रिक्वेंसी रिस्पौन्स टाइम काफी तेज होता है.

यूएसबी स्पीकर्स की खामियां

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...