इन दिनों औनलाइन गेम, ब्लू व्हेल गेम बच्चों की मौत की वजह से सुर्खियों में है. इस गेम को दुनिया के खतरनाक औनलाइन गेम में गिना जाता है. इस गेम का शिकार ज्यादातर किशोर होते हैं, जिन्हें इस गेम के जरिए खतरनाक चैलेंज दिए जाते हैं. बता दें कि इस गेम को बैन किया जा चुका है. भारत सरकार ने इंटरनेट पर मौजूद इस गेम की सभी लिंक हटाने के आदेश दे दिए हैं, बावजूद इसके इस गेम की वजह से बच्चों की खुदकुशी जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं.
बता दें कि ब्लू व्हेल चैलेंज कोई पहला ऐसा खतरनाक चैलेंज नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई देशों में ऐसे चैलेंज आ चुके हैं जो लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं.
एयरोसोल चैलेंज
ये गेम 2014 में चर्चा में आया जब इस गेम के चलते कई बच्चों ने खुद को घायल कर लिया. इस गेम में बच्चों को स्किन पर एयरोसोल (Aerosol) स्प्रे छिड़कने का टास्क दिया जाता था. उस समय बच्चे स्प्रे करती हुई वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. इस गेम से अमेरिका में कई बच्चों ने स्किन के बहुत करीब से स्प्रे छिड़ककर खुद को जला लिया था.
नेक्नोमिनेट
ये एक ड्रिकिंक चैलेंज है, जिसमें एक सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ड्रिंक को लेकर अजीबोगरीब चैलेंज दिया जाता था. इनमें से कुछ चैलेंज ऐसे भी थे जिनके चलते लोगों ने मौत को गले लगा लिया. पिसे हुए चूहे और कीड़ो का काकटेल बना कर पीना, गोल्डफिश को निगलना, अडें, बैटरी का लिक्विड, यूरीन और 3 गोल्डफिश को एक साथ मिलाकर जूस पीना, टॉयलेट क्लीनर, वोडका और मिर्च पाउडर का शेक पीने जैसा इस चैलेंज का हिस्सा था.