गूगल का लेटेस्ट ऐंड्रौयड वर्जन ओरियो आखिरकार लौन्च हो गया है. वैसे तो डेवलेपर प्रिव्यूज में सब बताया ही जा चुका है, लेकिन आपको इससे क्या फायदे मिलने वाले हैं और किन डिवाइसेज के लिए यह अपडेट उपलब्ध है, हम आपको बताते है आगे.
- ऐंड्रौयड 8.0 ओरियो के आने के बाद डिवाइस का बूट अप टाइम दो गुना तेज हो जाएगा, फोन के कौनफिगर होने से लेकर स्विच औन होने तक का टाइम काफी कम हो जाएगा.
- बैकएंड में चलने वाले फालतू के ऐप्स से छुटकारा मिल सकेगा. नया ऐंड्रौयड वर्जन डाउनलोड होने के बाद बैकएंड में चलकर डिवाइस का पावर खाने वाले ऐप्स को यह खुद बंद कर देगा ताकि आपकी बैटरी सेव रहे.
- अलग-अलग ऐप्स के लिए आपके अलग-अलग लौगइन और पासवर्ड याद रखने का काम नया ऐंड्रौयड करेगा. औटोफिल से किसी भी ऐप में लौगइन करना आसान हो जाएगा.
- मसलन, आपके घर से विडियो कौल आया है और मम्मी पूछ रही हैं कि घर कब आएगा तो आप अपना कैलेंडर खोलकर कौल पर बात करते-करते ही तारीख देखकर बता सकते हैं. इसी तरह दोस्त ने कोई मजेदार वीडियो वाट्सऐप की है और तुरंत आपसे रिऐक्शन मांग रहा है, तो आप वीडियो देखते-देखते चैट पर उसे बता सकते हैं कि आपको वीडियो कैसा लगा.
- अब तक अगर किसी ऐप का कोई नोटिफिकेशन आता था, तो उसके आइकन पर वन, टू, थ्री यानी नोटिफिकेशन्स का नंबर लिखा होता था जिन्हें आपको ऐप खोलकर देखना पड़ता था लेकिन, अब आइकन के ऊपर 3 डौट्स बने होंगे जिनपर टैप कर आप पूरा नोटिफिकेशन देख सकेंगे. और अगर काम का नहीं है, तो उसे स्वाइप करके हटा भी सकेंगे.
- गूगल का प्ले प्रोटेक्ट फीचर इसमें प्रीलोडेड मिलेगा और आपके ऐप्स को मैलवेयर के लिए स्कैन करेगा. यह आपके डेटा को भी चोरी होने से सुरक्षित रखेगा.
- ऐंड्रौयड OS के नए वर्जन में बैटरी औप्टिमाइजेशन फीचर होगा जो बैटरी का फालतू इस्तेमाल घटाएगा और बैटरी लंबी चलेगी.
- गूगल के वे चपटे ईमोजी हटकर अब गोल चेहरे वाले ईमोजी आ जाएंगे. यही नहीं 60 से ज्यादा नए ईमोजी भी आएंगे.
- नए ऐंड्रौयड वर्जन का अपडेट सबसे पहले गूगल के डिवाइसेज पर आएगा. गूगल की पिक्सल और नेक्सस सीरीज के स्मार्टफोन्स को यह अपडेट सबसे पहले मिल रहा है. वैसे गूगल का प्लान है कि दिसंबर 2017 तक वह अपने प्रमुख पार्टनर्स सैमसंग, एचटीसी, मोटोरोला वगैरह के प्रीमियम डिवाइसेज के लिए रोल आउट कर देगा.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और