ट्विटर सोशल नेटवर्किंग के मामले में काफी लोकप्रिय है. यह आपको 280 शब्दों की सीमा में अपने विचार रखने की आजादी देता है. बता दें कि 2017 से पहले ट्विटर पर केवल 140 शब्दों की सीमा थी लेकिन 2017 के बाद कोरियाई, चीनी और जापानी भाषा को छोड़कर ट्विटर ने सभी भाषाओं के लिए शब्दों की सीमा को दोगुना कर दिया.

कुछ समय पहले ट्विटर के करोड़ों यूजर्स के पासवर्ड लीक होने की खबरें आई थी लेकिन ट्विटर ने कहा था कि इस डेटा का अभी तक कोई गलत इस्तेमाल नहीं हुआ है. लेकिन भविष्य में अगर ऐसा हुआ और इसका गलत इस्तेमाल हुआ तो आप भी मुश्किल में पड़ सकते हैं इसलिए अगर आप ट्विटर पर अपनी निजी जानकारी को गोपनीय रखना चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट को जितनी जल्दी हो सके ज्यादा सुरक्षित करना होगा. यहां हम आपको अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं.

अपने पासवर्ड को नियमित अंतराल पर बदलें

अपने पासवर्ड को नियमित अंतराल पर बदलना आपके अकाउंट को हैकर्स के लिए हैक करना और मुश्किल कर देगा. ऐसे बदले अपना ट्विटर पासवर्ड-

अगर आप ट्विटर वेब पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले ट्विटर डौट कौम पर जाएं

– अपनी प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करें

– सैटिंग और प्राइवेसी के विकल्प को चुनें जब वेबपेज लोड हो रहा हो तो नीचे बाईं ओर दिए गए पासवर्ड विकल्पों में से अपना पासवर्ड चुनें.

– ट्विटर पहले आपका पुराना पासवर्ड मांगेगा इसके बाद आपसे नया पासवर्ड डालने के लिए कहेगा.

– पासवर्ड कठिन और अलग तरह का डालें.

अगर आप ट्विटर ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन चरणों का पालन करें.

– ऐप को खोलें और ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.

– सैटिंग और प्राइवेसी के विकल्प को चुनें.

  1. इसके बाद अकाउंट को चुनें और चेंज पासवर्ड के विकल्प को चुनें.

– यह सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड एकदम यूनिक हो और किसी के लिए भी इसे जानना आसान न हो

टू स्टेप औथेंटिकेशन

अगर आप अपनी प्रोफाइन को ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो टू स्टेप औथेंटिकेशन का विकल्प आजमाएं. इसमें पासवर्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर 6 अंकों का औथेंटिकेशन कोड आएगा जिसे डालने के बाद ही अकाउंट खुलेगा.

– अपने प्रोफाइल आइकौन पर क्लिक करें और सैटिंग और प्राइवेसी के विकल्प को चुनें.

– अकाउंट चुनने के बाद लॉगिन वेरीफिकेशन सेट करें. अगर मोबाइल पर औथेंटिकेशन कोड सैट कर रहे हैं तो

– आपको यहां एक और चरण को पूरा करना होगा. इसमें आपको सैटिंग के अंदर सिक्योरिटी के विकल्प पर जाना होगा.

– ओवरव्यू इंस्ट्रक्शंस को पढ़ें और स्टार्ट पर क्लिक करें.

– पासवर्ड डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें.

– अपने मोबाइल नंबर को डालने के लिए सेंड कोड पर क्लिक करें.

– आपके मोबाइल पर भेजे वेरीफीकेशन कोड को डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका लॉगिन वेरीफिकेशन शुरू हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...