अगर आपका फोन गुम या चोरी हो जाए तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि बस एक नंबर डायल कर आप अपने फोन को आसानी से खोज सकते हैं. जी हां, ये मजाक नहीं सच है. दरअसल, एक सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर तैयार किया गया है. इसके जरिए आईएमईआई नंबर और मोबाइल से जुड़ी सभी जानकारी पता चल जाएगी. इसपर शिकायत करने के बाद फोन पर कोई भी नेटवर्क काम नहीं करेगा और पुलिस चोरी या गुम हुए फोन तक आसानी से पहुंच जाएगी. खबरों के मुताबिक दूरसंचार विभाग अगले 2-3 हफ्ते के अंदर इसे महाराष्ट्र सर्किल से शुरुआत कर सकता है. इतना ही नहीं ये दिसंबर तक पूरे देश में शुरू हो सकता है. सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 14422 भी जारी किया है जिसपर चोरी या गुम मोबाइल की शिकायत की जा सकती है.

टेलीकौम मंत्रालय की पहल

टेलीकौम विभाग (DoT) ने की इसकी पहल शुरू की है. सरकार की तरफ से जारी इस हेल्पलाइन नंबर पर आप अपनी शिकायत फोन करके या फिर एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं. ऐसा करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.

टेलीकौम विभाग ने तैयार किया मैकेनिज्म

दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डौट) ने चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसे सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) नाम दिया गया है. सीईआईआर में देश के हर नागरिक का मोबाइल मौडल, सिम नंबर और आईएमईआई नंबर है.

पुलिस को दिया जाएगा मैकेनिज्म

मोबाइल मौडल पर फोन बनाने वाली कंपनी की तरफ से जारी आईएमईआई (IMEI) नंबर मिलाने के लिए तैयार मैकेनिज्म सी-डौट ने ही बनाया है. इस मैकेनिज्म को चरणबद्ध तरीके से राज्यों की पुलिस को सौंपा जाएगा. मोबाइल के खोने पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मोबाइल मौडल और आईएमईआई का मिलान करेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...