आज कल स्मार्ट फोन होना आम बात है और जाहिर सी बात है की आपको अपने फोन से लगाव हो ही जाता है. इसलिए आप अपना फोन बहुत हिफाज़त से रखते हैं. अगर धोखे से भी उसमें कुछ गलत हो तो आप काफी काफी परेशान हो जाते हैं. इसी से बचने के लिए आप अपने फोन में सिक्यूरिटी लगाते हैं, ताकि और कोई आपके फोन का डाटा देख न पाए. मगर हम आपको बता दें कि आप कितने भी सिक्यूरिटी कोड लगा लें, लेकिन आप हैकर्स की नजर से बच नहीं सकते. बता दें हैकर्स आपके फोन को कुछ ही मिनटों में हैक कर सकते हैं. हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिये हैकर्स आपका फोन हैक करते हैं.

तरीका 1

पहले तरीके में हैकर्स आपके फोन सेटिंग्स पर कंट्रोल कर लेते हैं, जिसके जरिए वो आपके फोन में किसी भी तरह की छेड़खानी कर सकते हैं. इस तरीके में फोन के सिक्योर सौकेट लेयर का बाईपास और एन्क्रिप्शन लेयर को कमजोर करने का काम किया जाता है. अगर हैकर्स ये सब करने में कामयाब होते हैं तो महज 1 कमांड के जरिए आपके फोन का डाटा डिलीट किया जा सकता है. हैकर्स आपके फोन में एक कंट्रोल मैसेज भेजते हैं उसे ओपन करते ही आपकी डिवाइस पर हैकर्स का कंट्रोल हो जाता है.

तरीका 2

बता दें लैपटौप और फोन के सहारे आपका फोन हैक हो सकता है. क्यूंकि लैपटौप से वाई-फाई कनेक्ट होता है और फोन जीएसएम मौडम की तरह काम करता है. सबसे ज्यादा हैकर्स आपके फोन को रात में हैक करते हैं जब आप फोन चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं. हैकर्स फोन पर एक मैसेज भेजते हैं, ये मैसेज हैकिंग टूल किट के जरिए भेजा जाता है. जिसके बाद हैकर्स आपके फोन में एप को रन कराते हैं, जिसके जरिए आपके फोन का डाटा चुराया जाता है. फिर हैकर्स के पास एक एसएमएस आता है, इस मैसेज में आपके फोन का इंटरनेशनल सब्सक्राइबर नंबर होता है, जिसे फोन का यूनिक आईडी भी कहा जाता है. इसके बाद हैकर्स आपके फोन पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लेते हैं और आपका डाटा चुराने लगते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...