आज के समय में ड्यूल और ट्रिपल सिम स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं. इसी के साथ हर टेलिकौम कंपनी के अपने-अपने खास प्लान भी मौजूद हैं. ऐसे में एक से ज्यादा सिम होना अब आम हो गया है. लेकिन नई सिम लेने से पहले कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना जरुरी है. ध्यान ना रखने पर कई बार हमें परेशानियों से भी जूझना पड़ता है. सिम लेने के बाद किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए इन बातों का ख्याल जरूर रखें.

सिम डौक्यूइमेंट पर पर्पज लिखकर करें साइन : सिम खरीदते समय आईडी और एड्रेस प्रूफ की फोटोकौपी दुकानदार या एजेंट को ऐसे ही न दें, बल्कि उस पर (केवल सिम खरीदने के लिए) लिखकर नीचे साइन कर दें. इससे आपके दस्तावेज का कभी भी मिसयूज नहीं हो पाएगा. क्योंकि उसकी दूसरी फोटोकौपी कराके कोई उस पर दूसरा सिम नहीं ले पाएगा.

ना लें सिम कार्ड का खुला पैकेट : अगर सिमकार्ड का पैकेट पहले से खुला हो, तो ऐसा सिम कभी न खरीदें, क्योंकि ऐसा सिम पहले से एक्टीवेट किया हुआ हो सकता है. हमेशा अपने सामने ही सील्ड पैक खुलवाकर सिम खरीदें.

बिना वेरिफिकेशन के ना लें सिम : अगर दुकानदार या एजेंट कह रहा हो कि आप वो सिम तुरंत ही यूज कर पाएंगे यानि कि आपको वेरीफिकेशन के लिए कस्टमर केयर को कौल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो जान लीजिए कि कुछ न कुछ गड़बड़ है और सिम पहले से किसी और के नाम पर एक्टीवेट किया हुआ है.

technology

फोटो पर करें क्रौस साइन : सिम खरीदने के लिए दिए गए दस्तावेज के अलावा अपनी फोटो पर भी परमानेंट मार्कर से साइन कर दें, वर्ना आपके दस्तावेज का रीयूज या कहें कि मिसयूज होने की पूरी संभावना रहेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...