एयरटेल ने जियो को टक्कर देने का पूरा तरह से मन बना लिया है. एयरटेल अपने यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया आफर निकाला है. इस आफर में वह अपने यूजर्स को 300GB डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी दे रहा है. इसी के साथ ही इस आफर में यूजर को रोजाना 100 मैसेज भी फ्री मिलेंगे. इस प्लान की वैधता 360 दिन की है. यह प्लान उन लोगों को ध्यान में रखते हुए निकाला गया है जिन्हें ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है.

इस प्लान को लेने वाले यूजर को 300GB डेटा एक साथ अकाउंट में मिल जाएगा. इसे यूजर चाहे तो एक दिन में या फिर चाहे तो वह 360 दिन में खर्च कर सकता है. इस प्लान के लिए यूजर को 3,999 रुपए देने होंगे.

यह एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छा आफर है क्योंकि अगर देखा जाए तो यह प्लान लेने वाले यूजर को यह आफर 334 रुपए महीने पड़ेगा. वहीं यूजर अगर एक महीने में 25GB डेटा खर्च करेता है तो वह पूरे एक साल तक इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है.

वहीं रिलायंस जियो 4,999 रुपए के प्लान में यूजर को 360 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कालिंग की सुविधा मिलती है. इसमें एक साथ 350GB डेटा मिलता है. 350GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 64kbps रह जाएगी, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा.

इसी के साथ ही जियो 399 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को 70 दिन की वैधता देता है जिसमें 70 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कालिंग की सुविधा दी जाती है. लेकिन इस शर्त के साथ कि यूजर को रोजाना हाई स्पीड का केवल 1GB डेटा ही खर्च करना होगा. वहीं रोजाना की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी.

अगर उपर के आफर्स को देखा जाएं तो समझ आ जाता है कि दोनों ही कंपनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. अब देखना ये है कि बाजार में ज्यादा बोलबाला किस कमपनी का होता है. एयरटेल का यह आफर कितना लोगों को लुफाता है और लोग जियो के सामने एयरटेल को चुनते हैं या नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...