फेसबुक की मदद से अब आप न सिर्फ अपने दोस्तों को ढूंढ पाएंगे, बल्कि अपने लाइफ पार्टनर को भी ढूंढ सकेंगे. फेसबुक ने इसी साल अपनी 'डेटिंग ऐप' शुरू करने की घोषणा की थी और फिलहाल इसे कोलंबिया में ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया गया है. इस फीचर को फिलहाल फेसबुक में ही जोड़ा गया है. इसकी मदद से फेसबुक टिंडर जैसी डेटिंग ऐप को टक्कर देने की कोशिश करेगा.

18 साल से ज्यादा उम्र के ही कर सकते हैं इस्तेमाल : फेसबुक की इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल सिर्फ वही लोग कर सकेंगे, जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा होगी. इसके साथ ही ये सर्विस सिर्फ मोबाइल ऐप पर ही मिलेगी और डेस्कटौप यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. फेसबुक की ये सर्विस फिलहाल पूरी तरह फ्री है.

फेसबुक डेटिंग ऐप से जुड़ी खास बातें

अलग होगी डेटिंग प्रोफाइल

इस ऐप का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को अलग से डेटिंग प्रोफाइल क्रिएट करना होगी, जिसमें अपने बारे में जानकारी देनी होगी. अलग प्रोफाइल होने से फेसबुक फ्रेंड लिस्ट एड दोस्तों और रिश्तेदारों को नहीं पता चलेगा कि आप डेटिंग ऐप यूज कर रहे हैं.

प्राइवेसी का भी रखा जाएगा ध्यान

इस ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा. इसमें यूजर्स के पास विकल्प होगा कि वे क्या शेयर करना चाहते हैं? जैसे- हाईट, रिलीजन, जॉब टाइटल आदि.

100 किलोमीटर की दूरी होगी सेट

डेटिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपनी लोकेशन डिटेल्स देनी होगी और लोकेशन वेरिफाइ करनी होगी. उसके बाद 100 किलोमीटर तक की दूरी सेट कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...