सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल करते समय अगर आपके पास व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आता है तो आप उस एप को बंद करने के बाद ही दूसरे एप पर जाकर मैसेज पढ़ पाते हैं. लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपको फेसबुक में ही व्हाट्सएप का शार्टकट की मिल जाए और आपको दूसरे एप पर जाने के लिए पहला एप बंद न करने की जरूरत न पड़े तो कैसा रहेगा. अगर आप इसके इनेतजार में है तो अब जल्द ही आपको यह सुविधा मिलने वाली है. दरअसल, फेसबुक अपनी एप पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. जिसके तहत यूजर्स आसानी से फेसबुक और व्हाट्सएप के बीच स्विच कर पाएंगे. यह शार्टकट बटन फेसबुक एप के मेन्यू में दिया गया होगा.

कौन कर पाएंगा इस्तेमाल

इस नए फीचर को कुछ ही देशों में टेस्ट किया जा रहा है जिसके बाद ही इसे बाकी के देशों में रोलआउट किया जाएगा. खबरों की मानें तो इस नए फीचर को फिलहाल कुछ ही एंड्रायड एप यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है और डैनिश भाषा को डिफाल्ट लैंगवेंज चुनने वाले चुनिंदा यूजर ही इस फीचर को देख पा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक के जरिए कंपनी व्हाट्सएप यूजर की संख्या बढ़ाने की कोशिश में है.

इससे पहले फेसबुक ने ऐसे कैमरे फीचर पेश किया था जिसका इस्तेमाल कर यूजर GIF बना सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक के कैमरे पर क्लिक करना होता है. इसके बाद कैमरे के ऊपर बायीं ओर आपको GIF का विकल्प नजर आएगा. जिसके लिए आपको दायीं ओर स्वाइप करना होगा. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर इस नए एप का लाभ उठा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...