औफिस हो या घर आप ईमेल या किसी निजी काम के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते ही होंगे. कई लोग कंप्यूटर सीखने के लिए अलग अलग तरह के कोर्स भी करते हैं. ऐसे में जाहिर है कि आपको कंप्यूटर के बारे में लगभग सब कुछ पता होता होगा.

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कंप्यूटर की-बोर्ड में दी गई F Keys किस काम आती हैं. F1 से लेकर F12 तक इन बटनों के पीछे क्या फंक्शन्स छिपे हैं. अगर आप इनके बारे में नहीं जानते, तो इसमें आपकी मदद हम कर देते हैं.

F Keys का क्या होता है

F1: जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं और उसमें आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो यह Key प्रेस कर सकते हैं. इससे आपकी स्क्रीन पर हेल्प विंडो ओपन हो जाएगी.

F2: अगर आप किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट कर F2 Key को दबाएं. ऐसा करने से आप फाइल या फोल्डर का नाम बदल पाएंगे.

F3: किसी भी एप में सर्च ओपन करने के लिए इस Key का प्रयोग किया जा सकता है.

F4: अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते हैं तो Alt+F4 Key दबाएं.

F5: किसी भी विंडो या प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए यह Key काम आती है.

F6: अगर आप इंटरनेट ब्राउजर की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाना चाहते हैं तो इस Key को दबाएं.

F7: अगर आप MS Word पर काम कर रहे हैं और spell check and grammar check फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह Key आपके काम आएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...