आज दुनिया में सबके पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन आज हमारी सबसे बड़ी जरुरत बन गया है. हालांकि स्मार्टफोन में बैटरी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. ये समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है जब यूजर्स फोन को गलत तरीके से चार्ज करने लगते हैं. इससे फोन की बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
कार में सफर करने वाले यूजर्स के पास कार चार्जर तो होता ही है, लेकिन कार चार्जर से फोन चार्ज करते समय हम कई गलतियां कर बैठते हैं और फोन को चार्ज होने में ज्यादा समय लग जाता है. यही नहीं, ऐसी गलतियों के चलते फोन की बैटरी को भी नुकसान हो सकता है. आज हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप जाने अनजाने करते हैं.
फोन चार्जिंग में क्यों लगता है समय
अगर आप कार में स्मार्टफोन को यूज करते समय चार्ज कर रहे हैं तो बैटरी चार्ज होने में ज्यादातर समय लगेगा. ज्यादा फोन में चार्जिंग के अलावा जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स लगातार काम कर रहे होते हैं. इसी के चलते जितना फोन चार्ज होता है उतनी ही बैटरी साथ-साथ खर्च होती जाती है. इससे आपके फोन के तथा बैटरी के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
जरुरत हो तभी करें फोन चार्ज
ध्यान रहे कि कार चार्जर से प्रतिदिन फोन को चार्ज न करें. जब आपको सच में इसकी जरूरत हो तभी अपने फोन को चार्ज करें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो इससे फोन की बैटरी प्रभावित होती है. और हा अगर आप कार चार्जर से फोन चार्ज करते हैं तो जैसे ही फोन चार्ज हो जाए उसे चार्जिंग से हटा दें.