पिछले महीने फेसबुक ने स्टेटस में कलर बैकग्राउंड के औप्शन को जोड़ा था, जिसे पूरी दुनिया के यूजर्स द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब फेसबुक अपने इस फीचर को अपने कमेंट्स में भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है.
हाल ही में इसे कुछ लोगों द्वारा टेस्टिंग के दौरान उपयोग किया गया. इसमें कलरफुल बैकग्राउंड वाले स्टेटस की तरह ही कलरफुल बैकग्राउंड वाले कमेंट्स भी पोस्ट किए जा सकेंगे. इस फीचर में आपके कमेंट्स एक रंग-बिरंगे बबल में नजर आएंगे. फिलहाल कमेंट्स सफेद बैकग्राउंड पर ही नजर आते हैं.
द नेक्स्ट वेब में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ही यूजरों को कलरफुल कमेंट करने का विकल्प मिला है. बैकग्राउंड का कलर बदलकर आप अपने स्टेटस से मैच कर सकते हैं.
कंपनी इस फीचर को कुछ डिवाइस पर उतार सकती है लेकिन इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फेसबुक ने हाल ही में इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वाट्सऐप पर भी कलरफुल बैकग्राउंड पर टेक्स्ट स्टेटस अपडेट डालने का फीचर जारी किया था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम हमेशा लोगों को जोड़ने और उनके बीच संवाद स्थापित करने के नए तरीके खोजते रहते हैं, इसलिए हम कमेंट्स में कुछ नए फीचरों की टेस्टिंग कर रहे हैं.’
NEW: Facebook is testing coloured comments… This is going to look a mess!
h/t @absoluut pic.twitter.com/boqKTeG0JN
— Matt Navarra ⭐️ (@MattNavarra) September 6, 2017
This is what Facebook’s NEW coloured comments look like ??
h/t @absoluut pic.twitter.com/NNng6saMoS
— Matt Navarra ⭐️ (@MattNavarra) September 6, 2017
फेसबुक पर आ रही है इंस्टाग्राम स्टोरीज
फेसबुक का स्टोरीज फीचर जल्द इंस्टाग्राम के साथ ही मर्ज किया जा सकता है. मतलब, जो स्टोरी आप इंस्टाग्राम पर डालेंगे, वह फेसबुक पर डालने का औप्शन भी आपको मिलेगा. हालांकि, इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने फिलहाल इस मर्जर पर खुलकर कोई बात नहीं की है. लेकिन, ऐसा इसलिए संभव माना जा रहा है क्योंकि फेसबुक पर स्टोरीज का इस्तेमाल बहुत ज्यादा नहीं हो रहा.