दुनियाभर में ट्रूकालर ऐप के 25 करोड़ से ज़्यादा यूजर हैं.और भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा मार्केट है. नए फीचर ट्रूकालर के एंड्रायड वी 8.45 वर्जन पर उपलब्ध होंगे. इन फीचर को यूजर के लिए रोल आउट किया जाएगा. फास्ट ट्रैक नंबर और स्कैन एंड पे फीचर अभी सिर्फ भारतीय यूजर के लिए उपलब्ध होगा.
पहला फीचर है नंबर स्कैनर
इसकी मदद से अब आप बिलबोर्ड, बिजनेस कार्ड, या फिर किसी अन्य जगह से नंबर को स्कैन करने की सुविधा दी जाएगी. ऐसा फोन के कैमरे के जरिए संभव होगा. आप इस फीचर को ट्रूकालर ऐप में सर्चबार में मौजूद नया कैमरा आइकन की मदद से इस्तेमाल कर सकेंगे.
गैजेट 360 को इस फीचर की टेस्टिंग का मौका मिला था जिसमें पाया गया कि ट्रूलकालर ऐप ने इस फीचर के साथ बेहतरीन काम किया. यह तेज था और नंबर को स्कैन करने में भी सटीक था. इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है और अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन है तो यह ऐप नंबर को ट्रूकालर के डेटा बेस में स्टोर कर लेगा. इसके बाद आपको उस शख्स या बिजनेस हाउस की पहचान भी मिल सकेगी.
भारत में ऐप के यूजर नए स्कैन फीचर को ट्रूकालर के साथ भी इस्तेमाल कर पाएंगे. तेजी से किसी को भी पैसे भेजने के लिए अब आपके पास स्कैन और पे फीचर है.
अगर ऐप के सामने कई नंबर एक ही फ्रेम में मौजूद हैं तो इसके जरिए आपको किसी एक नंबर को चुनने की सुविधा मिलेगी. अभी आप नंबर स्कैनर का इस्तमाल अपने फोटो लाइब्रेरी में मौजूद किसी तस्वीर से नंबर निकालने के लिए नहीं कर सकते. यह फीचर सिर्फ रियल टाइम में काम करेगा.