आज के समय में जब हमें कुछ सर्च करना होता है तो हम सीधे गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है google में कुछ ऐसे ट्रिक्स और सीक्रेट हैं जिन्हें टाइप करने के बाद कभी google को आप पानी में डूबते हुए देखेंगे तो कभी पूरा का पूरा पेज ही उल्टा पुल्टा हो जाएगा.

ये कुछ ऐसे सीक्रेट ट्रिक्स हैं जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए आप भी जानिए ऐसे ही कुछ अनजाने व मजेदार गूगल ट्रिक्स.

Google In 1980

इस ट्रिक से आप जान सकते हैं कि गूगल जब स्टार्ट हुआ था तब किस तरह का दिखता था और कैसे काम करता था. गूगल पर Google in 1980 लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करते ही फोटो में दिख रहा पेज खुल जाएगा और आप महसूस व देख पाएंगे कि 1980 में गूगल कैसा था.

Google Dinosaur Game

अगर आपका इन्टरनेट नहीं चल रहा और आप बोरियत महसूस कर रहे हों तो ये औफलाइन गेम आप बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं. याद रखें ये गेम सिर्फ तभी चलेगा जब आप औफलाइन होंगे यानी कि जब आपका इंटरनेट नहीं चल रहा होगा. जब आपका इंटरनेट बंद हो और आप गूगल में कुछ भी सर्च कर रहें हों तब आपको ये error मैसेज दिखाई देगा Unable to Connect to the internet. बस तब आप ये डायनासोर वाला गेम खेल सकते हैं.

Google Snake

गूगल स्नेक एक ऐसा गेम है जो अमूमन हर किसी ने खेला ही होगा. देर किस बात की गूगल ट्रिक्स की मदद से कीजिए अपने बचपन की यादें ताजा करें. गूगल पर Google Snake लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें और गेम खेलें.

Gravity Google

गूगल पर ग्रेविटी गूगल लिख कर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें. इसके बाद आपको गूगल का पूरा पेज उड़ता उड़ता सा दिखेगा भरोसा ना हो तो करके देख लें.

Flip a Coin Google Tricks

जब आप कोई खेल खेल रहे होते हो तो आप पहला दांव किसका आएगा, ये जानने के लिए टौस उछालते हो और टौस उछालने के लिए सिक्के की जरूरत होती है. अब आपको सिक्के की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये काम अब Google Trick करेगा. जानिए कैसे. गूगल पर Flip a Coin लिखें और फिर गूगल का जादू देखें.

Do a Barrel Roll Google Tricks

गूगल पर Do a Barrel Roll लिखकर सर्च करें. ऐसा करते ही आपको समझ में आ जाएगा कि गूगल पेज के साथ क्या हुआ.

Google Gravity Pacman

इस गूगल ट्रिक की मदद से आप pacman गेम खेल सकते हैं. गूगल पर Gravity Pacman लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करते ही आपके सामने ये गेम चालू हो जाएगा.

Google Calculator Easter Eggs

number of horns on a unicorn the loneliest number से कैलकुलेटर खुलेगा. इसमें कैलकुलेटर सादा और साइंटिफिक दोनों होंगे. गूगल पर number of horns on a unicorn the loneliest number लिखकर सर्च करें. आपके सामने कैलकुलेटर खुलेगा और आप इसमें अपना हिसाब किताब कर सकेंगे.

Google Sphere

गूगल पर Google Sphere लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें और गूगल स्फीयर का मजा लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...