बाजार में रोज नई तकनीक के साथ नए-नए प्रोडक्ट आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप नया लैपटौप खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके स्क्रीन साइज, डिजाइन, रैम, हार्ड डिस्क की क्षमता को बिल्कुल भी अनदेखा न करें. साथ ङी लेपटौप खरीदने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि लैपटौप में रैम की क्षमता जितनी अधिक होगी, प्रोसेसर उतनी ही तेजी से आपके डाटा को प्रोसेस करता है. प्रोसेसर के बेहतर होने पर ही आप बेहतरीन तरीके से सारे काम कर पाते हैं. इन दिनों बाजार में इन सभी खूबियों से लैस कई लैपटौप मौजूद हैं, तो आइये जानें इनके बारें में.

आसुस जेनबुक फ्लिप S UX370UA

आसुस जेनबुक फ्लिप S UX370UA कन्वर्टिबल लैपटौप में 8वीं जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 16 जीबी LPDDR3 रैम है. इसका वजन 1.1 किलोग्राम है और यह 11.2mm पतला है. आसुस का यह प्रीमियम लैपटौप मेटल फिनिशिंग वाला और स्टैंडर्ड एल्युमिनियम एलौय की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा मजबूत है. इसमें 300 निट्स ब्राइटनेस और फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ 13.3 इंच एंटी ग्लेयर, टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इस विंडोज 10 लैपटौप में 1.8GHz इंटेल कोर i7-8550 प्रोसेसर, इंटेल UHD ग्राफिक्स GPU और 512 जीबी SSD है. वीडियो कौल के लिए वीजीए कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 2-सेल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 82,000 रुपये है.

डेल G3 15 और डेल G3 17

डेल ने गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर जी सीरीज के चार लैपटौप लौन्च किए हैं. G3 15 अब तक का सबसे पतला लैपटौप है. इसमें 15 इंच का डिस्प्ले है, जबकि G317 में 17 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इन सभी लैपटौप में Nvidia GeForce GTX 1050 और 1060 Max-Q  ग्राफिक्स कार्ड लगे हुए हैं. इनमें 8वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर लगा है. डेल G5 15 और डेल G7 15 में 15 इंच का डिस्प्ले है. दोनों ही लैपटौप में Nvidia GTX 1060 GPUs का ग्राफिक्स है. डेल G5 में 8वीं जेनरेशन तक का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर मौजूद है, जबकि डेल G7 में 8वीं जेनरेशन तक का इंटेल कोर i9 प्रोसेसर उपलब्ध है. G7 15 में 4के डिस्प्ले का विकल्प है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...