आज के समय में जब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर महिलाओं से जुड़े अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसीलिए महिलाओं पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए नएनए कानून सेफ्टी व ऐप्स बनाए गए हैं. जिस से समय पर उन की सुरक्षा की जा सके, पर क्या आप को पता है कि इन सब कानून व ऐप्स के अलावा चैन्नई के श्री रामास्वामी मैमोरियल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने ‘शी’ (सोसाइटी हारनेसिंग सिस्टम) नामक एक ऐसे इनरवियर का निर्माण किया है जो महिलाओं की सुरक्षा में मददगार साबित होगा.

‘शी’ का कार्य

इस इनरवियर को पहनने वाली महिला को गलत इरादे से छूने वाले व्यक्ति को 3,800 किलोवोल्ट का करैंट लगेगा. यानी झटके से वह दूर जा गिरेगा. तो महिला को वहां से भागने का मौका मिल जाएगा. साथ ही इस में जीपीएस और जीएसएम सिस्टम भी लगा है. जिस से तुरंत 100 नंबर पर पुलिस और महिला के घर वालों को इमरजैंसी मैसेज चला जाएगा जो महिला की लोकेशन भी बताएगा.

महिलाओं की सुरक्षा के स्मार्ट ऐप्स

जो संकट के समय महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं. ये मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं तथा कई ऐप्स फ्री में डाउनलोड किए जा सकते हैं.

ऐंड्रौएड ऐप्स

ज्यादातर ऐप्स एक ही तरीके से काम करते हैं. ये यूजर द्वारा तय किए गए इमरजैंसी कौट्रैक्ट्स को अलर्ट और जीपीएस लोकेशन भेज देते हैं. मगर नए ऐप्स न सिर्फ इस्तेमाल करने में सुविधाजनक है, स्मार्ट भी हैं.

महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े इस ऐप से किसी भी खतरे के समय आप के द्वारा रजिस्टर्ड किए गए नंबरों पर मैसेज चला जाएगा. साथ ही एक्टिवेट होने के बाद यह उस जगह की फोटो खींचना शुरू कर देगा. थोड़ी देर में इन्हें रजिस्टर्ड नंबरों पर भेजता है. जीपीएस के माध्यम से आप की लोकेशन भी इन नंबरों तक जाती रहेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...