दुनिया में कई बड़ीबड़ी कंपनियों ने अलगअलग तरह के साईफाई औफिस बना कर सब को सकते में डाल दिया है. ये औफिस दिखने में खूबसूरत तो हैं ही साथ ही इन में काम करने का मजा भी दोगुना है. जानिए कैसे हैं ये नायाब औफिस.

अब वह जमाना गया जब दफ्तर के नाम पर लोगों को लकड़ी की कुरसीमेज और छत पर लटके खड़खड़ की आवाज करते पंखों को झेलना पड़ता था. अब तो कई सरकारी दफ्तर भी चमकदमक और रोशनी से भरे आधुनिक स्टाइल में नजर आते हैं. अपने देश के शहरों में पोस्ट औफिस और सरकारी बैंकों के औफिसों को भी हाल के वर्षों में काफी चमकाया गया है, पर जब बात निजी कंपनियों, खासतौर से इंटरनैट के कामकाज से जुड़ी कंपनियों के दफ्तर की हो, तो इस मामले में वे सब से आगे हैं. हाल यह है कि कई नामीगिरामी कंपनियों ने अपने प्रमुख दफ्तरों को कुछ देशों की संस्कृतियों और पर्यावरण की झलक देने के हिसाब से डिजाइन किया है. कुछ उन के जरिए अंतरिक्ष तक की झलक देने का प्रयास कर रही हैं. ऐसी कंपनियों में इंटरनैट कंपनी गूगल सब से आगे है.

सब कुछ खोजते गूगल के दफ्तर

गूगल की खासीयत यह है कि जिन देशों में उस के दफ्तर हैं, उन में से हरेक कुछ हट कर है. हर औफिस किसी न किसी थीम पर बनाया गया है. जैसे एम्सटर्डम स्थित इस के मुख्यालय के औफिस का डिजाइन नीदरलैंड्स की संस्कृति पर आधारित है. इस में एक विशाल कमरा मैडिटेशन के लिए बनाया हुआ है. इस में 70 सीटों वाला एक औडिटोरियम है. दफ्तर में इस बात का खास खयाल रखा गया है कि वहां भरपूर प्रकाश और हवा रहे, साथ ही कर्मचारियों को भी व्यायाम और आराम करने के लिए पर्याप्त स्पेस मिल सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...