अनु ने अपने बर्थडे पर ब्रांडेड एंड्रायड फोन खरीदा पर ये क्या कुछ दिन बाद ही उस मोबाइल फोन पर प्रौब्लम होने लगी. जब वह मोबाइल ले कर पास के सर्विस सैंटर गई तो वहां पर उसे पता चला मोबाइल फोन तो नकली है. यह सुन कर वह सोच में पड़ गई ऐसा कैसे हो सकता है उस ने तो ब्रांडेड मोबाइल फोन लिया है?

नकली माल की है धूम?

आजकल सस्ते स्मार्ट फोन की धूम है हर ब्रांड का अपना मौडल मौजूद है और जो ब्रांड मार्केट में पसंद किया जाता है. उस के नकली फोन भी मार्केट में मिलते हैं. कभीकभी तो ओरिजनल पैकिंग में भी नकली स्मार्ट फोन मिलते हैं जैसे अनु के साथ हुआ. इसलिए जब भी नया मोबाइल खरीदे उस से पहले सावधानी बहुत जरूरी है.

सावधानियां

  • जब भी नया स्मार्ट फोन खरीदे उसे चैक जरूर करें सब से पहले जीएसएम एरीना www.gsmarena.com पर जा कर मौडल का सही नंबर लिख लें जिस भी स्मार्ट फोन के मौडल पर आप की नजर है उस के फीचर के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करें.
  • जब आप स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो उस के मौडल नंबर औपरेटिंग सिस्टम का वर्जन और ब्रौडबैंड वर्जन पर नजर रखें.
  • एंड्रायड स्मार्टफोन की सैटिंग में जाने के बाद ‘अबाउट फोन’ में जा कर आप यह पता कर सकते हैं कि औपरेटिंग सिस्टम कौन सा इस्तेमाल हो रहा है.
  • आईफोन पर आप सैटिंग में जा कर जनरल में जाए और ‘अबाउट’ चुन कर यह पता कर सकते हैं. जब आप उस मेन्यू पर होते हैं तो आप का डिवाइस नंबर और ब्रौडबैंड नंबर भी दिखेगा और जो मौडल नंबर औपरेटिंग सिस्टम और ब्रौडबैंड नंबर आप ने शुरू में नोट किया था, अब उसे एक बार देख लें, स्मार्टफोन का IMEI नंबर भी आप को अबाउट या अबाउट फोन में मिल जाएगा. हर मोबाइल फोन का एक यूनिक IMEI नंबर होता. एक बार आप को IMEI नंबर मिल गया, उसे आप वेबसाइट पर डाल कर चैक कर सकते हैं कि स्मार्टफोन ओरिजनल है या नहीं. अगर IMEI नंबर सही नहीं है तो वह नकली है.

जब भी आप फोन खरीदें औथोराइडज्ड शौप्स से ही खरीदें और उस का पक्का बिल जरूर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...