पढ़ेलिखे और पेशे से इंजीनियर राधेश्याम पथरी का इलाज कराने डाक्टर के पास नहीं, एक माई के दरबार गए जिसे लोग चमत्कारी देवी कहते थे. लेकिन वहां उन के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें देवीदेवताओं और तथाकथित बाबाओं से चिढ़ सी हो गई. तकरीबन 60 साल के इंजीनियर राधेश्याम शांतमन से बैठे थे. उन के मन से ऊहापोह के बादल छंट चुके थे. तभी टीवी में एक बाबा द्वारा तरहतरह के रोगों के उपचार और भूतप्रेत को उतारने का समाचार आने लगा. उस खबर को सुन कर राधेश्याम के मन में खुद की एक कहानी जीवंत हो उठी.

उन्हें बंद आंखों से खुद की फिल्म दिखाई देने लगी थी जब वे सोनोग्राफी की रिपोर्ट के लिए बड़ी चिंता में बैठे थे. रिपोर्ट के मुताबिक उन की किडनी में 2 पथरियां थीं. उन्होंने डाक्टर को दिखाया, मगर डाक्टर का कहना था कि आप की ओपन हार्ट बाईपास सर्जरी हो चुकी है. जब तक आप को ये पथरियां तंग न करें, आप इन्हें मत छेडि़ए. अभी औपरेशन की आवश्यकता नहीं है. राधेश्याम को कुछ राहत मिली थी, लेकिन वे पथरी के तेज दर्द से वाकिफ थे. बचपन के दिनों में एक बार लाख कोशिश करने पर भी पेशाब नहीं हुआ था. बहुत दर्द हुआ था. तब उन की सम?ा में कुछ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. तब तो गूगल बाबा भी नहीं थे कि गूगल सर्च कर के कुछ कारण ढूंढ़ लें. राधेश्याम रोंआसे हो गए थे. पिताजी को बताने की हिम्मत नहीं हो रही थी.

फिर बड़ी हिम्मत कर के उन्होंने अपनी माताजी को अपनी तकलीफ बताई. माताजी ने पिताजी से कहा, ‘सुनोजी, पता नहीं क्यों राधेश्याम को बहुत दर्द हो रहा है और पेशाब नहीं हो रहा. खाने में तो उस ने कुछ ऐसा खाया नहीं है.’ पिताजी को स्थिति कुछकुछ सम?ा आ रही थी. वे राधेश्याम को डांटते हुए बोले, ‘रात से तकलीफ में हो तो बताया क्यों नहीं? चलो तुरंत डाक्टर के पास.’ दर्द के मारे परेशान राधेश्याम तुरंत पिता के साथ चल दिए. जब डाक्टर के पास पहुंचे तो डाक्टर ने परीक्षण किया और बताया, ‘ब्लैडर में एक स्टोन फंस गया है, तुरंत औपरेशन करना होगा.’ डाक्टर ने उन्हें एक नली की सहायता से पेशाब करवाया. राधेश्याम ने राहत की गहरी सांस ली जैसे एक बड़ा संकट टल गया हो. उस के बाद औपरेशन किया गया और पथरी निकाल दी गई. फिर कभी पथरी नहीं हुई पर अब जीवन की संध्या में फिर पता नहीं कैसे किडनी में पथरी बन गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...