Top 10 लक्ष्य स्टोरी इन हिंदी : सरिता डिजिटल लाया है latest lakshya ki Kahaniyan. पढ़िए ‘‘लक्ष्य’’ जिंदगी बदलने वाली एक से बढ़कर एक कहानियां.
1. चुनौतियां : परिवार से निकलकर उसने अपने सपनों को कैसे किया पूरा ?
सैनिक परिवारों से आई लड़कियां जानती थीं कि अब क्या होने वाला है. उन में से सिख परिवार से आई लड़की सुरिंदर कौर से मैं ने पूछा था, उन के पिता कर्नल थे, ‘यहां हमारे बाल स्टाइलिश किए जाएंगें?’
2. माफी या सजा: कौन था विशाखा पर हुए एसिड अटैक के पीछे
विशाखा और सौरभ एकसाथ कालेज में पढ़ते थे. कालेज के अंतिम वर्ष तक आतेआते उन दोनों की मित्रता बहुत गहरी हो गई थी. विशाखा एक संपन्न परिवार की इकलौती बेटी थी. वह नाजों से पलीबढ़ी. उस के उच्चशिक्षण के लिए उस का दाखिला दूसरे शहर के एक अच्छे कालेज में करा दिया गया.
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
3. जाएं तो जाएं कहां: क्या कैदी जेल से बाहर आ पाएं?
चांद मोहम्मद को वह जमाना याद आ गया, जब वह शेरोशायरी किया करता था. प्यारमुहब्बत भरी गजलें लिखा करता था. फिर उस की शादी उसी लड़की से हो गई, जिसे वह बेहद प्यार करता था.
4. मुक्तिद्वार: क्या थी कुमुद की कहानी
माधुरी और उस के पूरे ग्रुप का आज धनोल्टी घूमने का प्रोग्राम था. माधुरी ने सारी तैयारी कर ली थी. एक छोटी सी मैडिसिन किट भी बना ली थी. तभी कुमुद चुटकी काटते हुए बोली, “मधु, 2 ही दिनों के लिए जा रहे हैं.” और विनोद हंसते हुए बोला, “भई, माधुरी को मत रोको कोई, पूरे 10 वर्षों बाद कहीं जा रही हैं. कर लेने दो उसे अपने मन की.” तभी जयति और इंद्रवेश अंदर आए, दोनों गुस्से से लाल पीले हो रहे थे.