चमन ऐसे न मुरझाता
अगर तुम मुसकरा देते
नया इक फूल खिला जाता
अगर तुम मुसकरा देते.
यही होता कि छंट जाता
अंधेरा इन फिजाओं का
तुम्हारा क्या बिगड़ जाता
अगर तुम मुसकरा देते.
बहारों पर खिजां जैसा
ये आलम क्यूं है कुछ सोचो
ये मौसम झूमता गाता
अगर तुम मुसकरा देते.
गजल के हुस्न पर
आहो-फुगां का रंग क्यूं चढ़ता
मेरा हर शै मुसकाता
अगर तुम मुसकरा देते.
मुहब्बत बरतरफ
रस्मे-तकल्लुफ भी कोई शै है
दिले-कम्बख्त रह जाता
अगर तुम मुसकरा देते.
यूं ही ये जुल्फ की मानिंद
नहीं अच्छा बल खाना
हमारा दिल भी लहराता
अगर तुम मुसकरा देते.
लबेनाजुक की ये सुर्खी
‘यकीन’ उस पर ये काला तिल
ये तिल कुछ और खिल आता
अगर तुम मुसकरा देते.
- पुरुषोत्तम ‘यकीन’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और