उसे रोका अगर होता,
तो यूं बिगड़ा न होता,
जरा सी बात पर,
यूं कभी दंगा नहीं होता.
तुझे गर खून की कीमत कहीं अपने पता होती,
कभी खत यार को,
खून से लिखा न होता.
मोहब्बत की खनक दिल में गर तेरे न होती,
तू बन के दिल मेरा,
धड़का न होता.
दिलों के तार तुझ से हैं कहीं बेशक जुड़े वरना,
तेरे बारे में यूं इतना कभी सोचा न होता.
जहां पर प्यार होता है,
भरोसा हो ही जाता है,
मोहब्बत के बिना झगड़े का समझौता नहीं होता.
बिगड़ जाती है बनती बात भी नफरत के चश्मों से,
वरना यह गजल क्या,
एक मिसरा भी न होता.
– हरदीप बिरदी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और