सफल क्रांतिकारी राजनेता होता है और असफल, अपराधी.
हमारे नेताजी सफल इसलिए हैं क्योंकि वे दक्षिणपंथियों की तरह सोचते हैं और वामपंथियों की तरह बातें करते हैं.
हमेशा ऐसे उम्मीदवार को वोट दीजिए जिस ने सब से कम वादे किए हों क्योंकि वह आप को सब से कम निराश करेगा.
राजनीति वह बेहतरीन कला है जिस के जरिए अमीरों और गरीबों को एकदूसरे से बचाने का वादा कर गरीबों से वोट लिए जाते हैं और अमीरों से चंदा.
सारी दुनिया में राजनेता एकजैसे ही होते हैं. वे वहां पुल बनाने का वादा करते हैं जहां नदी नहीं होती.
एक नेता अपनी नेतागीरी बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है — यहां तक कि वह देशभक्त भी बन सकता है.
धन्यवाद दीजिए अपने चुनावी उम्मीदवारों को क्योंकि उन में से सिर्फ एक ही जीतेगा.
नेता खुद कभी अपने कहे पर यकीन नहीं करता इसलिए, तब उसे अचरज होता है जब लोग उस पर यकीन करते हैं.
यदि किसी नेता के दिमाग में कोई विचार आता है, तो वह गलत ही होगा.
वह राजनीतिज्ञ कहलाता है जो कभी पकड़ा नहीं गया.