बिसेसर से कह कर मैं ने उसे कुछ दिन के लिए अपने घर ले जाने को कहा, ताकि जगह बदलने से शायद उस का मन बहल जाए. किंतु उस ने दृढ़ता से खुद ही मना कर दिया.