साक्षी ने जैसे ही दरवाजा खोला, वह चौंक कर दो कदम पीछे हट गई. सामने खड़ा टोनी बगैर कुछ कहे मुसकराता हुआ अंदर दाखिल हो गया.
‘‘तुम यहां पर...’’ साक्षी चौंकते हुए बोली.
‘‘क्या भूल गई अपने आशिक को?’’ टोनी ने बेशर्मी से कहा.
‘‘भूल जाओ उन बातों को. मेरी जिंदगी में जहर मत घोलो,’’ साक्षी रोंआसी हो कर बोली.