अगर तुम न होते : अपूर्व ने संध्या मैडम की तस्वीर को गले से क्यों लगाया?
अपूर्व की तरफ इशारा कर के जब संध्या मैडम बोलीं, तो गांव के सारे लोग उन्हें हैरानी से देखने लगे. उधर जौन से अपनी बात खत्म कर अपूर्व ने एक गहरी सांस ली और संध्या मैडम की फोटो को सीने से लगा लिया.