कल 18 जनवरी को भारतीय टीम तीसरे वनडे में औस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने का इरादा ले कर मैदान पर उतरेगी पर लगता है कि उस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो फिलहाल वनडे टीम में शामिल नहीं हैं, अपने दिल की बाजी हार चुके हैं.
मामला कुछ यों है कि उन्होंने 16 जनवरी को अपने अकाउंट से इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ अपनी तसवीर शेयर की थी और एक मैसेज भी लिखा था, 'मैं तुम्हें खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम ही एक वजह हो कि मैं बेहद खुश हूं.'
View this post on Instagram
I just want to make you happy because you are the reason I am so happy ❤️
ऋषभ पंत ने इस रोमांटिक तसवीर के साथ ही दिल वाली इमोजी भी बनाई थी. इस के बाद सब यही सोच रहे थे कि कौन है यह 'मिस्ट्री गर्ल'. अभी लोग अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा ही रहे थे कि जल्दी ही राज भी खुल गया.
दरअसल, उस 'मिस्ट्री गर्ल' ने भी वही तसवीर शेयर करते हुए इतना प्यारा मैसेज लिख दिया कि बात कन्फर्म हो गई कि उस लड़की और ऋषभ पंत के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है.
तसवीर वाली उस लड़की का नाम ईशा नेगी है. उस ने इंस्टाग्राम पर वही तसवीर शेयर करते हुए लिखा, ' ... मेरा हमसफर, मेरा सब से अच्छा दोस्त, मेरा प्यार.'
View this post on Instagram
My man, my soulmate, my best friend, the love of my life. @rishabpant
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे