भारतीय क्रिकेट के धमाकेदार बल्लेबाज मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए 2007 का विश्व कप सबसे बुरा दौर था. यह बात उन्होंने एक कार्यक्रम में कही. सचिन ने कहा कि वेस्टइंडीज में 2007 विश्व कप के पहले दौर में टीम के बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट में कई सकारात्मक बदलाव आए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकौर्डों के बादशाह के तौर पर जाने जाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, मुझे लगता है 2006-07 का सत्र हमारे टीम के लिये सबसे बुरा था. हम विश्व कप के सुपर आठ दौर के लिए भी क्वौलीफाई नहीं कर सके थे. लेकिन हमने वहां से वापसी की, नए तरह से सोचना शुरू किया और सही दिशा में आगे बढ़ना शुरू किया.
राहुल द्रविड के नेतृत्व में उस विश्व कप में भारतीय टीम ग्रुप चरण में श्रीलंका और बांग्लादेश से हार कर बाहर हो गई थी. सचिन ने कहा विश्व कप के बाद हमें कई बदलाव करने पड़े और एक बार जब हमने यह तय कर लिया कि टीम के तौर पर हमें क्या करना है तो हम पूरी शिद्दत के साथ उसे करने के लिय प्रतिबद्ध थे, जिसके नतीजे भी आए.
शतकों का शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा हमें कई बदलाव करने थे. हमें यह नहीं पता था कि वह सही है या गलत. यह बदलाव एक दिन में नहीं आया. हमें नतीजों के लिए इंतजार करना पड़ा. मुझे विश्व कप की ट्रौफी को उठाने के लिए 21 वर्षों का इंतजार करना पड़ा. महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के तेंदुलकर महत्वपूर्ण सदस्य थे.