अपनी बेहतरीन और बेखौफ बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले विराट कोहली अपने करियर की शुरुआत में वेस्टइंडीज के एक तेज गेंदबाज से बेहद खौफ खाने लग गए थे और उन्हें यहां तक लगने लग गया था कि उनका टेस्ट करियर शुरू में ही खत्म हो जाएगा.

विराट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज में की थी और तीन टेस्ट मैचों में वह केवल 76 रन बना पाए थे. अपनी पहली चार टेस्ट पारियों में से तीन में फिडेल एडवर्ड्स ने उन्हें पविलियन की राह दिखाई थी. विराट कोहली ने अपने करीबी लोगों के सामने माना था कि उन्हें एडवर्ड्स की गेंद को ‘पिक’ करने में दिक्कत हो रही है.

शुरुआत में थे शरारती

भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद अपने व्यवहार में बदलाव करने वाले विराट अपने करियर की शुरुआत में बेहद शरारती थे. एक बार उन्होंने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में अपने नए मोबाइल के एक ‘एप’ की मदद से टीवी का ‘वौल्यूम’ कम और ज्यादा करके वहां मौजूद लोगों और होटेल स्टाफ को परेशानी में डाल दिया था. यह बताया है खेल पत्रकार शिवेंद्र कुमार ने अपनी किताब ‘क्रिकेट के अनसुने किस्से’ में.

सचिन ने दी थी धमकी

सचिन तेंडुलकर से भी जुड़े कई किस्सों का इस किताब में जिक्र है. एक बार वेस्टइंडीज दौरे में तेंडुलकर को ‘वौटर स्पोर्ट्स’ खेलने की इच्छा नहीं थी, लेकिन जब उनकी पत्नी अंजलि जिद करने लगी तो उन्होंने गुस्से में उन्हें कुछ इस तरह से क्रिकेटिया धमकी दे डाली थी, ‘अब अगर उन्होंने एक भी बार वौटर स्पोर्ट्स के लिए जाने को कहा तो वो उन्हें एलेन डोनाल्ड के सामने बगैर पैड पहने बल्लेबाजी करने के लिए भेंज देंगे.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...