न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को एक हाई स्कोर मैच में हार मिली. हार के पीछे कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

कोहली के बयान देने के बाद पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के औसत प्रदर्शन को लेकर दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें अपने निशाने पर रखा. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर ने कहा कि अब भारतीय टीम और खुद धोनी को नये खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिये.

धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में 49 रन बनाए लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उस पर सवाल उठने लगे हैं. कई दिग्गज उन्हें बाहर करने की मांग करने लगे हैं.

इस बात में कोई शक नहीं कि विश्व क्रिकेट में विकेट के पीछे धोनी जैसा कोई नहीं लेकिन विकेट के आगे धोनी की जगह लेने के लिए कई स्टार बाहर बैठे हैं. खास तौर पर बात अगर टी 20 की करें तो कई ऐसे युवा और अनुभवी खिलाड़ी है जो धोनी की जगह ले सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन विकेटकीपर बल्लेबाजों पर जो आने वाले समय में धोनी की जगह ले सकते हैं और आपको टी 20 क्रिकेट में खेलते दिख सकते हैं.

दिनेश कार्तिक

एक समय आईपीएल के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे कार्तिक धोनी की जगह लेने में सबसे आगे हैं. भारत के पहले टी 20 मुकाबले में जीत कार्तिक के बल्ले से ही निकली थी. धोनी के डेब्यू करने से पहले से ही दिनेश कार्तिक भारत के लिए मैच खेलते आ रहे हैं, लेकिन समय का चक्र ऐसा घूमा कि कार्तिक की जगह धोनी ने ले ली. पिछले कुछ समय से कार्तिक ने अपना खेल मे काफी सुधार किया जिसके कारण उन्हें टीम में जगह मिलने लगी. आज कार्तिक में रक्षात्मक शाट के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाजी के भी गुण भी देखने को मिल रहे हैं. 10 टी 20 में इनका औसत 21 और स्ट्राइक रेट 126 का रहा है लेकिन अन्य टी 20 में 20 अर्द्धशतक ये दर्शाते हैं कि इनके पास लंबी पारी खेलने का भी काफी अनुभव है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...