न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को एक हाई स्कोर मैच में हार मिली. हार के पीछे कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.
कोहली के बयान देने के बाद पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के औसत प्रदर्शन को लेकर दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें अपने निशाने पर रखा. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर ने कहा कि अब भारतीय टीम और खुद धोनी को नये खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिये.
धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में 49 रन बनाए लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उस पर सवाल उठने लगे हैं. कई दिग्गज उन्हें बाहर करने की मांग करने लगे हैं.
इस बात में कोई शक नहीं कि विश्व क्रिकेट में विकेट के पीछे धोनी जैसा कोई नहीं लेकिन विकेट के आगे धोनी की जगह लेने के लिए कई स्टार बाहर बैठे हैं. खास तौर पर बात अगर टी 20 की करें तो कई ऐसे युवा और अनुभवी खिलाड़ी है जो धोनी की जगह ले सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन विकेटकीपर बल्लेबाजों पर जो आने वाले समय में धोनी की जगह ले सकते हैं और आपको टी 20 क्रिकेट में खेलते दिख सकते हैं.
दिनेश कार्तिक
एक समय आईपीएल के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे कार्तिक धोनी की जगह लेने में सबसे आगे हैं. भारत के पहले टी 20 मुकाबले में जीत कार्तिक के बल्ले से ही निकली थी. धोनी के डेब्यू करने से पहले से ही दिनेश कार्तिक भारत के लिए मैच खेलते आ रहे हैं, लेकिन समय का चक्र ऐसा घूमा कि कार्तिक की जगह धोनी ने ले ली. पिछले कुछ समय से कार्तिक ने अपना खेल मे काफी सुधार किया जिसके कारण उन्हें टीम में जगह मिलने लगी. आज कार्तिक में रक्षात्मक शाट के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाजी के भी गुण भी देखने को मिल रहे हैं. 10 टी 20 में इनका औसत 21 और स्ट्राइक रेट 126 का रहा है लेकिन अन्य टी 20 में 20 अर्द्धशतक ये दर्शाते हैं कि इनके पास लंबी पारी खेलने का भी काफी अनुभव है.
ऋद्धिमान साहा
33 साल के साहा के नाम आईपीएल फाइनल में शतक लगाने का रिकार्ड है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी की जगह लेने वाले साहा को कभी भारत के लिए टी 20 खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन आईपीएल में इनके तूफानी खेल से सभी वाकिफ हैं. अब देखना होगा कि क्या साहा का अंतरराष्ट्रीय टी 20 डेब्यू हो पाता है या नहीं.
ऋषभ पंत
महज 20 साल की उम्र में ऋषभ पंत ने अपने खेल की बदौलत काफी नाम कमाया है. आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसके कारण उन्हें टीम में भी जगह मिली. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी अपनी चमक नहीं दिखा पाए हैं, पर उनके प्रदर्शन को देख कर यह जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में पंत भारत के नियमित खिलाड़ी बन सकते हैं.
के एल राहुल
भारत के लिए तीनों फार्मेट में शतक लगा चुके के एल राहुल धोनी की जगह सबसे बेहतरीन उम्मीदवार के रूप में दिखते हैं. देखा जाए तो राहुल पार्ट टाइम विकेटकीपर के सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं. तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ राहुल स्ट्राइक भी रोटेट करने में सक्षम हैं. इतना ही नहीं राहुल मध्यक्रम में अपनी बल्लेबाजी से एक मजबूत स्तंभ बन सकते हैं. अभी तक खेले अपने 9 अंतरराष्ट्रीय टी 20 में राहुल ने एक शतक और एक अर्द्धशतक लगाया है. उनका औसत 50 का और स्ट्राइक रेट 150 के करीब है.
केदार जाधव
8 साल टी 20 खेलने के बाद 2015 में केदार जाधव ने भारत के लिए डेब्यू किया. इसके बाद से केदार जाधव को भारत का एक उभरता हुआ बेहतरीन बल्लेबाज माना गया. आईपीएल के दौरान केदार जाधव ने रायल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई. उनकी इस भूमिका ने आरसीबी के खेल को काफी बदला. अंतरराष्ट्रीय टी 20 में उनके नाम 1 अर्द्धशतक दर्ज है तो टी 20 क्रिकेट में उन्होंने 8 अर्द्धशतक लगाए हैं. अगर उनके इन मैचो को देखा जाए तो केदार टी 20 में धोनी की जगह लेने की योग्यता रखते हैं.